दिघवारा : अवतारनगर थाना क्षेत्र के हराजी पंचायत के पोखरी टोले मोहल्ले के कई घरो में बनाये जा रहे अवैध देशी शराब के खिलाफ बुधवार की सुबह सैकडों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया और कारोबारियों के घरों के पास जमकर हल्ला बोला. प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का आरोप था कि शराबबंदी के बावजूद पोखरी टोला में अवैध देशी शराब के निर्माण होने से पंचायत के लोग शराब की बुरी लत को नहीं छोड़ पा रहे है.
वहीं शराब पीने से कई की जाने जा चुकी है तो कई बीमार होकर जीवन-मौत से जूझ रहे है. इतना ही नही जब ग्रामीण अवैध शराब निर्माण का विरोध करते है तो कारोबारियों द्वारा तरह तरह की धमकियां दी जाती है. बाद में प्रदर्शन कर रहे उग्र ग्रामीणों ने अवतारनगर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष अरूण कुमार व आबकारी विभाग की टीम द्वारा उक्त गांव में छापामारी की. जिसमें छापामारी टीम ने 24 लीटर निर्मित अवैध देशी शराब व साढे तीन सौ लीटर अर्द्धनिर्मित (मीठा का पास) देशी शराब जप्त की. छापामारी में पुलिस को कारोबारियों के घर से जमीन के नीचे से शराब बनाने का कच्चा माल व पोखरक के अंदर से ट्यूब मे भरा दारू भी मिला है.