छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर ट्रेनों से बेहोशी की हालत में दो यात्रियों को गुरुवार की सुबह उतारा गया जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. यात्रियों के ट्रेन में अचेत होने की सूचना यात्रियों ने राजकीय रेलवे पुलिस को दी. रेलवे पुलिस ने बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारकर अस्पताल में भरती कराया.
खबर लिखे जाने तक दोनों यात्री अचेत है. इस वजह से उनका नाम, पता ज्ञात नहीं हो सका है और घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिला है. दोनों यात्रियों को चंडिगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा गया. पुअनि रामअवतार सिंह ने बताया कि यात्रियों का उपचार चल रहा है. उनके होश में आने पर बयान दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी. प्रथम दृष्टया यह घटना दूसरे थाना क्षेत्र की है. होश में आने पर यात्रियों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया जायेगा. देखने से दोनों यात्री मजदूर प्रतीत हो रहे है. जो दूसरे राज्य से मजदूरी कर वापस लौटते समय ट्रेन में नशाखुरानी के शिकार हो गये है.