27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया पेंशन व बाढ़ राहत का चेक वितरण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

मनेर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन व बाढ़ राहत के चेक का भुगतान समय पर नहीं होने से नाराज सुअरमरवां पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने जुलूस निकाला. जुलूस दियारा के सुअरमरवां पंचायत से निकल नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मनेर पहुंचा. प्रखंड व अंचल मुख्यालय में पहुंच कर सभी ग्रामीणों ने मनेर बीडीओ, सीओ […]

मनेर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन व बाढ़ राहत के चेक का भुगतान समय पर नहीं होने से नाराज सुअरमरवां पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने जुलूस निकाला. जुलूस दियारा के सुअरमरवां पंचायत से निकल नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मनेर पहुंचा. प्रखंड व अंचल मुख्यालय में पहुंच कर सभी ग्रामीणों ने मनेर बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ जम कर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. बीडीओ व सीओ के खिलाफ लोग नारे लगाते रहे. इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने पंचायत सचिव का खाली पद भरने व पिछले 15 माह की बकाया पेंशन समेत पिछले भुगतान का ब्योरा देने की मांग करते रहे.

अपने अपने हाथों में पेंशन का पासबुक की कॉपी दिखाते हुए वृद्ध लोगों ने बीडीओ वीरेंद्र कुमार व सीओ अंजू सिंह को बताया कि पिछले साल सातवें महीने के बाद से उन्हें पेंशन नहीं मिली है. वहीं , लोगों का कहना था कि बाढ़ राहत का चेक कैश नहीं हो रहा है. करीब दो घंटे तक नारेबाजी के बाद पीड़ित लोगों को बीडीओ ने अपने कार्यालय में बुलाया और लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद बीडीओ व सीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि बकाया पेंशन राशि का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं मिल सके हैं. सरकार के निर्देश के अनुसार लाभुकों के बैंक के खाते में पैसा भेजा जाना है.

बकाया पेंशन की राशि आती है तो सबसे पहले सुअरमरवां पंचायत के लोगों के बीच पैसा का वितरण कर दिया जायेगा. इसके बाद बाढ़ राहत के भुगतान पर रोक के मामले में सीओ ने लोगों को बताया कि सूची में व्यापक गड़बड़ी के कारण फर्जी लोगों के द्वारा चेक उठाने की शिकायत अधिक मिली है. इस कारण चेक के भुगतान में अविलंब रोक लगा दी गयी थी. पंचायत के मुखिया व संघ के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने दशहरा से पहले चेक भुगतान करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग फर्जी तरीके से चेक उठा लिए हैं उन पर कार्रवाई से पंचायत के लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. लोगों को सीओ ने आश्वासन दिया कि गुरुवार से चेक का वितरण के साथ ही भुगतान का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. प्रदर्शन के मौके पर बबलू यादव, मोहन राय, कविता देवी, सोना देवी, अंजली देवी, सोनी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें