तैयारी . जंकशन को हाइटेक बनाने की कवायद स्टेशन को बनाया जा रहा है
Advertisement
दिसंबर माह में ट्रेनों का होगा परिचालन : जीएम
तैयारी . जंकशन को हाइटेक बनाने की कवायद स्टेशन को बनाया जा रहा है छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों पर परिचालन दिसंबर माह से शुरू हो जायेगा. उक्त बातें रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बुधवार को कही. इसके पहले उन्होंने छपरा जंकशन, छपरा कचहरी और […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों पर परिचालन दिसंबर माह से शुरू हो जायेगा. उक्त बातें रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बुधवार को कही. इसके पहले उन्होंने छपरा जंकशन, छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण जंकशन का निरीक्षण किया. रेलमहाप्रबंधक कहा कि इसी वित्तीय वर्ष के अंदर तीन महत्वपूर्ण परियोजनाएं जनता को समर्पित की जायेगी. छपरा ग्रामीण जंकशन को यात्रियों के लिए जल्द खोला जायेगा.
महाराजगंज-मशरक नयी बड़ी रेल लाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन ज शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि छपरा जंकशन पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन करने के लिए दो ड्रॉप प्लेटफॉर्म शुरू किया जायेगा. मालगोदाम के खाली पड़े प्लेटफॉर्म का उपयोग पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन करने के लिए किया जायेगा. उन्होंने कहा कि तीन नये प्लेटफॉर्म का भी निर्माण शुरू किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ी एस्केलेटर का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है.
उन्होंने कहा कि स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास की स्टेशन की सभी सुविधाएं बहाल की जा रही है. यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कोच डिस्पले बोर्ड लगाया गया है और डिजिटल आरक्षण चार्ट डिस्पले बोर्ड भी लगाया गया है. नये वाशिंग पीट का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है. मार्च माह के पहले नया वाशिंग पीट काम करने लगेगा. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं बहाल की जा रही है.
जंकशन पर होगी वाई-फाई सुविधा : रेल महाप्रबंधक ने कहा कि छपरा जंकशन को वाई फाई फ्री किया जायेगा. यहां यात्री में इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसको लेकर सभी आवश्यक कार्य किया जा रहा है. स्टेशन पर इंटिग्रेटेड प्रोटेक्शन सिस्टम बहाल किया जा रहा है. इसके जरिये स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाया जायेगा. सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. स्टेशन पूरी तरह आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जायेगा.
छपरा ग्रामीण जंकशन को चालू करने का मिला निर्देश : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण जंकशन को यात्रियों के लिए चालू करने का निर्देश रेल महाप्रबंधक ने दिया है. रेल महाप्रबंधक ने कहा है कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास और विस्तार का निर्देश दिया गया है. स्टेशन से मुख्य सड़क तक संपर्क पथ का निर्माण कराया जा रहा है.
स्टेशन की पूर्ण घेराबंदी कराने का निर्देश दिया गया है. पेयजल आपूर्ति, प्रकाश, शौचालय की सुविधा बहाल किया जा रहा है. लाइन नंबर एक का विद्युतीकरण कराया जा रहा है. लाइन नंबर दो और लाइन नंबर पांच के विद्युतीकरण में दोष है. उसे दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement