छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट टू की प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी 15 अक्तूबर से आयोजित होंगी. इस संबंध में जेपी विवि के परीक्षा विभाग ने विस्तृत कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है. कॉलेज में छात्रों की संख्या के अनुसार अलग-अलग तिथियों पर प्रैक्टिकल आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
15 से 30 अक्तूबर के मध्य ऑनर्स के विज्ञान एवं कला के प्रैक्टिकल होंगे तो 21 से 26 तक सब्सिडरी आर्टस व साइंस के प्रैक्टिकल होंगे. प्रैक्टिकल हेतु छपरा, सीवान व गोपालगंज के कुल 16 अक्तूबर तथा जेडए इस्लामिक सीवान में केवल 15 अक्तूबर को फिजिक्स का प्रैक्टिकल आयोजित होगा.
रसायन के प्रैक्टिकल की तिथि : जगदम कॉलेज में केमिस्ट्री का प्रैक्टिकल 15 से 20 अक्तूबर के बीच होगा तो रामजयपाल कॉलेज व पीएन सिंह कॉलेज में 15 से 18 अक्तूबर राजेंद्र कॉलेज, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर, वाइएन कॉलेज दिघवारा तथा एसएमडी कॉलेज गोपालगंज में 15 से 17 अक्तूबर गंगा सिंह कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जेपीएम, जगलाल चौधरी कॉलेज, पीआर कॉलेज सोनपुर, डीएवी कॉलेज, सीवान, गोपेश्वर नगर हथुआ तथा केआर कॉलेज गोपालगंज में 15 व 16 अक्तूबर एवं जेडए इस्लामिया सीवान में केवल 15 अक्तूबर को केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल होंगे.
बॉटनी के प्रैक्टिकल की तिथि : जगदम कॉलेज व डॉ पीएन सिंह कॉलेज में बॉटनी का प्रैक्टिकल 15 व 16 अक्तूबर को, जबकि राजेंद्र कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह, पीसी विज्ञान, जेपीएम, जगलाल चौधरी, लोक महाविद्यालय, वाइएन, पीआर, डीएवी, जेडए इस्लामिया, गोपेश्वर कॉलेज, केआर व एसएमडी कॉलेज में केवल 15 अक्तूबर को बॉटनी का प्रैक्टिकल होगा.
जूलॉजी के प्रैक्टिकल की तिथि : डॉ पीएन सिंह कॉलेज में 15 से 19 अक्तूबर जूलॉजी का प्रैक्टिकल होगा, जबकि जगदम कॉलेज में 15 से 18 अक्तूबर एवं राजेंद्र कॉलेज, वाइएन कॉलेज तथा एसएमडी कॉलेज में 15 से 17 अक्तूबर, रामजयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, पीसी साइंस, जेपीएम, जगलाल चौधरी, लोक महाविद्यालय, पीआर कॉलेज, डीएवी, गोपेश्वर कॉलेज तथा केआर कॉलेज में 15 व 16 अक्तूबर को एवं जेडए इस्लामिया सीवान में केवल 15 अक्तूबर को जुलॉजी की प्रैक्टिकल आयोजित की जायेगी.