35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन को हाइटेक बनाने की कवायद

पहल. यात्रियों की सुविधा के लिए बनेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल और फूड प्लाजा छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे फॉर कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया का सर्वे किया. आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने […]

पहल. यात्रियों की सुविधा के लिए बनेंगे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल और फूड प्लाजा

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे फॉर कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया का सर्वे किया. आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने कहा कि छपरा जंकशन को उच्चस्तरीय यात्री सुविधाओं के साथ इस तरह सुसज्जित करना है कि यह जंकशन वर्ल्ड क्लास स्टेशनों में शामिल हो जाये. प्लेटफॉर्म की सुंदरता का विशेष ख्याल रखा जायेगा. यात्रियों के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, फूड प्लाजा, आइआरसीटीसी होटल तो बनेंगे ही, साथ ही ऑनलाइन टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
जंकशन के दोनों फुट ओवरब्रिज आपस में जोड़े जायेंगे. स्टेशन पर एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) का निर्माण चल रहा है. स्टेशन को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए कई अन्य योजनाओं पर भी कार्य चल रहा है. स्टेशन परिसर में यात्रियों के ठहरने के लिए होटल बन जाने से काफी सहूलियत होगी. रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी. इसके लिए स्टेशन के पश्चिम साइड में खाली पड़े माल गोदाम की भूमि व प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल हो सकेगा. साथ ही द्वितीय प्रवेश द्वार को भव्य व आकर्षक बनाने के साथ वहां आवश्यक सुविधाएं बहाल करने की दिशा में रेलवे प्रशासन ने कवायद शुरू की गयी है.
प्लेटफॉर्म पर लगेंगे डिसप्ले बोर्ड : छपरा जंकशन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगने वाले डिसप्ले आकार में भी बड़े होंगे. लिहाजा यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति जानने में कोई असुविधा नहीं होगी. प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की तेज आवाज के कारण प्रसारित की जाने वाली सूचनाएं साफ नहीं सुनाई देती है. यात्रियों को ट्रेनों के आने-जाने की सही जानकारी नहीं मिल पाती है.
जानकारी के लिए उन्हें इधर से उधर दौड़ना पडता है. त्योहारों के सीजन और गरमी के दिनों में यह परेशानी और बढ़ जाती है. डिसप्ले लग जाने से उनकी परेशानी काफी हद तक खत्म हो जायेगी.
यात्रयों के ठहरने के लिए बनेगा आइआरसीटीसी होटल , ऑनलाइन टैक्सी सुविधा होगी बहाल
छपरा जंकशन स्टेशन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें