35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार

छपरा (सारण) : नगर थाना पुलिस ने शहर के छपरा कचहरी स्टेशन के बाहर से स्कार्पियो सवार दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. मौके का फायदा उठाकर चालक समेत तीन अपराधी फरार हो गये. बरामद स्कार्पियो पर युवा राजद का साइन बोर्ड लगा हुआ है. जिस पर सदस्य […]

छपरा (सारण) : नगर थाना पुलिस ने शहर के छपरा कचहरी स्टेशन के बाहर से स्कार्पियो सवार दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. मौके का फायदा उठाकर चालक समेत तीन अपराधी फरार हो गये. बरामद स्कार्पियो पर युवा राजद का साइन बोर्ड लगा हुआ है.
जिस पर सदस्य युवा राजद लिया हुआ है. रात्रि गश्त के दौरान नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार जब छपरा कचहरी स्टेशन के पास सड़क पर पहुंचे तो, उसमें सवार सभी लोग भागने लगे. शंका होने पर पुलिस ने खदेड़कर दो को पकड़ लिया. तीन भाग गये. पकड़े अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा नया बस्ती मोहल्ले के मनोज कुमार सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह और वकील सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह है.
यह हो गये फरार : भागने वाले अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र रौजा पोखरा निवासी अनिल राय, रौजा किनरवाही के वीरेंद्र सिंह तथा अज्ञात चालक शामिल है. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. चालक समेत तीन अपराधी स्कार्पियो से उतर कर भाग गये तो, दो अपराधी स्कार्पियों लेकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा लिया.
यात्रियों को लूटने की थी योजना : छपरा-कचहरी स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के साथ लूटपाट करने की योजना के तहत अपराधी स्टेशन के बाहर सड़क पर जमे थे. दशहरा का त्योहार करीब होने की वजह से बाहर रहने वाले यात्रियों का आना शुरू हो गया.
रात में ट्रेन से उतरने वाले यात्री अहले सुबह स्टेशन से बाहर निकलते है और वाहन पकड़ कर गांव जाते है. बाहर से कमा कर लौटने वाले यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने पर लूटपाट करने के उद्देश्य से अपराधी जमे थे. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि यात्रियों को उनके बताये स्थान पर पहुंचने के लिए बैठाया जाता है और रास्ते में ले जाकर सुनसान जगहों पर लूटपाट किया जाता है.
अापराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस : पकड़े गये तथा फरार अपराधियों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. इन आपराधियों के कई लूटकांडो में संलिप्त रहने की आशंका है. पर्व-त्योहार के समय बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को पकड़े गये अपराधी अपना निशान बनाते है. हालांकि इसका कोई ठोस आधार अभी नहीं मिला है. इसकी जांच पुलिस कर रही है. और साक्ष्य जुटा रही है. गिरफ्तार दोनों और फरार तीन के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें