18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीकअप की ठोकर से महिला की मौत

गड़खा : मानपुर-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित रामगढा विद्यालय के समीप स्कूली पिकअप भान की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. मृतिका मीर्जापुर गांव निवासी सुरेश दास की 35 साल पत्नी प्रभा देवी है जो गुरुवार को अपने पुत्री रिंकी के साथ जनवितरण दुकान में राशन लेने जा रही थी तभी पिकअप भान ने […]

गड़खा : मानपुर-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित रामगढा विद्यालय के समीप स्कूली पिकअप भान की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. मृतिका मीर्जापुर गांव निवासी सुरेश दास की 35 साल पत्नी प्रभा देवी है जो गुरुवार को अपने पुत्री रिंकी के साथ जनवितरण दुकान में राशन लेने जा रही थी तभी पिकअप भान ने ठोकर मारी जिससे वहीं पर लहुलूहान हो गिर पड़ी. आस-पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए हाजीपुर ले जा रहे तभी उनकी मौत हो गयी. मृतिका के पति पंजाब मे रिक्शा चलाता है और मृतका प्रभा देवी अपने पांच बच्चों के साथ घर पर रह मजदूरी कर सभी बच्चो को पालन पोषण कर रही थी प्रभा देवी जीउतिया के पर्व कि थी सुबह पुत्र आकाश को राशन लाने के लिए बोली थी लेकिन कुछ ही देर खुद प्रभा राशन के लिए चल दी और रामगढा विद्यालय के समीप जैसे ही पहुंची काल के गाल मे समा गयी.

इस घटना से गुस्साये लोगों ने मानपुर गड़खा मुख्य मार्ग मिर्जापुर कदम चौक के समीप सड़क पर शव रख सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग करने लगे. आस-पास लोग अवतार नगर पुलिस और बीडीओ प्रशांत कुमार ने समझा-बुझाकर जाम हटवाते हुए हर सरकारी सहायता मुहैया करवाने की अाश्वाशन दिया. जाम करीब ढाई घंटे तक रहा जिससे आवागमन बाधित रहा. पुलिस शव को पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें