प्रभावित हो रही दुकानदारी, अधिकृत विक्रेता भी परेशान
Advertisement
सीमेंट रिफिलिंग का हो रहा है अवैध कारोबार
प्रभावित हो रही दुकानदारी, अधिकृत विक्रेता भी परेशान रसूलपुर (एकमा) : सीमेंट रिफलिंग के अवैध कारोबार को लेकर रसूलपुर बाजार एक बार फिर चर्चित होने लगा है. सूत्रों की माने तो एनएच 85 पर रसूलपुर बाजार स्थित योगेंद्र मार्केट को सीमेंट रिफिलिंग के कारोबारी अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखें हैं. बता दें कि चार वर्ष […]
रसूलपुर (एकमा) : सीमेंट रिफलिंग के अवैध कारोबार को लेकर रसूलपुर बाजार एक बार फिर चर्चित होने लगा है. सूत्रों की माने तो एनएच 85 पर रसूलपुर बाजार स्थित योगेंद्र मार्केट को सीमेंट रिफिलिंग के कारोबारी अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखें हैं. बता दें कि चार वर्ष पूर्व इसी मार्केट में तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने सीमेंट रिफिलिंग कर रहे छह लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया था. तब से अवैध सीमेंट रिफलिंग का कारोबार पूर्ण रूप से बंद था. सीमेंट रिफलिंग के कारोबारियों ने एक बार फिर अपना सिक्का जमा लिया और बेखौफ सीमेंट रिफिलिंग का कारोबार शुरू कर दिया.
दुकानदारों को हो रही परेशानी : योगेंद्र मार्केट में दर्जनों दुकान हैं. जिसमें एक बड़ा गोदाम भी है. जिस गोदाम में सीमेंट रिफलिंग का कार्य बेरोक टोक किया जाता है. सीमेंट रिफिलिंग के दौरान उड़ रहे धूल से मार्केट के अन्य दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ती है. रिफिलिंग के कारोबार से परेशान दुकानदारों ने इस बात की जानकारी एएसपी मनीष कुमार व स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार को भी सरकारी मोबाइल पर दी.
ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में होता है रिफिलिंग: कई कंपनियों के अधिकृत विक्रेता भोला भंडार के संचालक वशिष्ठ नारायण सिंह, सतेन्द्र सिंह, भवानी ट्रेडर्स के भवानी मुन्ना आदि सीमेंट विक्रेताओं का कहना है कि ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में रिफिलिंग किया गया सीमेंट बाजार में उपभोक्ताओं को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है. सस्ते की उम्मीद लिए भोले-भाले ग्राहक अपनी गाढ़ी कमाई को नकली सीमेंट की खरीदारी पर बरबाद कर देते है. जिसका असर हमारे व्यवसाय पर भी पड़ता है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि इस तरह की बातें हमारे संज्ञान में नहीं है. किसी दुकानदार ने भी सूचना नहीं दी है. सूचना मिलने पर छापेमारी की जायेगी.
कैसे करते हैं रिफिलिंग
सस्ते व बोल्डर सीमेंट को मिलाकर पीसने के बाद बारिक जाली से चालकर ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में रिफिल कर बाजारों में बेंच दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement