परसा : थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी वीरेंद्र चौबे के पुत्र मुकेश कुमार ने जमीन को गलत तरीके से जमीन लिखाने और मामले में सम्मिलित न्यायालय के शिकायत पर 14 लोगो पर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया. प्राथमिकी में परसा के निबंधन कार्यालय में पद स्थापित निबंधन पदाधिकारी मिथलेश कुमार दास, कातिब महमूद आलम, राजस्व कर्मचारी चुल्हन मिस्त्री, सीओ अवधेश कुमार नेपाली, निबंधन कार्यालय के कर्मचारी सुनील कुमार, गिरजा कुंअर, कांति देवी, अवधेश चौबे, मधुसूदन चौबे समेत 14 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है
कि गत 16 जून 2014 को वर्तमान निबंधन पदाधिकारी मिथलेश कुमार दास, कातिब महमूद आलम, कर्मचारी सुनील कुमार और अन्य 11 लोगो पर मिलीभगत कर दो एकड़ चार कट्ठा जमीन लिखाने में अवैध रूप से नौ धूर जमीन फर्जी रूप से लिखाने साथ ही 22 लाख 82 हजार रुपये का राजस्व की चोरी का आरोप करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में सीओ अवधेश कुमार नेपाली और राजस्व कर्मचारी चुल्हन मिस्त्री पर नियम के विरुद्ध अवैध रूप से दाखिल खारिज करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर पूर्व में भी मुकदमा हो चुका है