डोरीगंज (छपरा) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर शेरपुर गांव के समीप ध्वस्त पुलिया की रेलिंग किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. दूर का सुरक्षित सफर तय कर चूकने के बाद गांव के समीप ही एनएच को सुरक्षित पार करना आये दिन ग्रामीणों व स्कूली छात्रों के लिए मौत का कुआं लांघने के समान हो गया है. गांव की ओर मुड़ने के क्रम में थोड़ी सी लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. ग्रामीण बताते हैं कि तेज रफ्तार में एनएच से गुजर रहे वाहनों से बचाव के दौरान क्रॉंसिंग के इंतजार में खड़े साइकिल व मोटरसाइकिल सवार का आये दिन गड्ढों में गिर चोटिल होना तो आम बात हो चुकी है. जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के पदाधिकारी रोज गुजरते है
लेकिन, पिछले ढाई वर्षों से इस पुलिया पर किसी का ध्यान नहीं गया. गांव के रविंद्र चौरसिया, गोपाल चौरसिया, सौकत अली, गिरेंद्र सिह, दीपक पांडेय, संतोष सिंह, मंटू सिंह आदि ने बताया कि संबंधित विभाग मे दौड़ लगाकर हमलोग थक चूके है कोई सुनवाई नहीं हुई.