डीएम के समक्ष प्रदर्शन करती महिलाएं.
Advertisement
मामला बालू लदे ट्रकों के परिचालन का काकाएनएच जाम की वजह
डीएम के समक्ष प्रदर्शन करती महिलाएं. छपरा : सदर प्रखंड के लवकुशपुर ग्राम के निवासियों ने बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के ग्रामीण रास्तों से हो रहे परिचालन से त्रस्त होकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच19 के लालगंज पेट्रोल पंप के दक्षिण से होकर लवकुशपुर, महाराजगंज, दरियावगंज होते हुए […]
छपरा : सदर प्रखंड के लवकुशपुर ग्राम के निवासियों ने बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के ग्रामीण रास्तों से हो रहे परिचालन से त्रस्त होकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच19 के लालगंज पेट्रोल पंप के दक्षिण से होकर लवकुशपुर, महाराजगंज, दरियावगंज होते हुए एक सड़क चिरांद होते हुए भिखारी मोड़ तक आती है. यह सड़क मात्र 10 फुट चौड़ी है जिसपर आये दिन सैकड़ों बालू लदे ट्रकों का आवागमन होता है. ग्रामीणों का कहना है कि बालू घाट तक वाहनों के जाने के लिए इस सड़क से ठीक 200 मीटर पश्चिम एक सड़क उपलब्ध है बावजूद इसके ट्रक चालक शार्टकट के चक्कर में ग्रामीण क्षेत्र से ही बालू लदे ट्रक ले जाते हैं.
ग्रामीण हैं परेशान : लवकुश महाराजगंज के ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से घर से निकलना मुश्किल हो गया है और सड़क भी जर्जर हो चुकी है साथ ही बरसात के दिनों में सड़कों में बने गड्ढे पानी से भर जाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने इस संदर्भ में पूर्व में भी जिला परिवहन पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था पर इस समस्या को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उन्हें एक आवेदन सौंपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement