छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद ने बुधवार की रात औचक निरीक्षण कर बालू के ओवर लोडेड 22 ट्रकों को जब्त किया. साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देकर जब्त वाहनों से पांच से छह लाख रुपये जुर्माना वसूली की कार्रवाई पूरी करायी. डीएम ने इस अवसर पर सभी थानाप्रभारियों को निर्देश दिया कि जिनके क्षेत्र में ओवर लोडेट ट्रक पकड़ी जायेगी उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं डीएम ने अनुमंडल के एसडीओ तथा डीटीओ को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में ओवर लोडिंग की छूट नहीं होगी.
ओवर लोडिंग पर रोक लगाने के लिए नियमित अभियान चलाया जायेगा. डीएम ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मनमाने ढ़ंग से ओवर लोडेड वाहनों को चलाने से एक ओर जहां ट्रैफिक नियमों की धज्जियों उड़ती है वहीं सरकार को भी प्रतिदिन लाखों रूपये राजस्व की क्षति होती है.