22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से निबटने को स्वास्थ्य विभाग तैयार

तैयारी. छपरा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू से बचने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर छपरा : डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप दिल्ली समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सारण जिले में भी डेंगू के फैलने की आशंका बनी हुई है. छपरा के शहरी और ग्रामीण […]

तैयारी. छपरा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू से बचने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

छपरा : डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप दिल्ली समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सारण जिले में भी डेंगू के फैलने की आशंका बनी हुई है. छपरा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू से बचने के लिए जिला प्रशासन ने भी विभिन्न तैयारियां की है. जिला मलेरिया विभाग, सदर अस्पताल और सभी प्रखंडों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इस बाबत दिशा निर्देश दिया गया है. डेंगू से रोकथाम और छपरा की सफाई व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों की पड़ताल की प्रभात खबर की टीम ने.
डेंगू को लेकर मलेरिया विभाग है जागरूक : जिला मलेरिया विभाग डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है. हालांकि अभी तक विभाग को सारण के किसी भी पीएचसी में डेंगू या चिकनगुनिया से संबंधित किसी भी पीड़ित की सूचना नहीं मिली है. विभाग का कहना है कि सारण में पूर्व के वर्षों में डेंगू पीड़ित जो भी मरीज आये हैं वो उनमें से ज्यादातर पीड़ित बाहर के राज्यों से ही इस बीमारी से प्रभावित होकर आये हैं. छपरा सदर अस्पताल में इस बीमारी के रोकथाम लिए पूरी व्यवस्था की गयी है पर ज्यादातर मरीज इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में ही जाते है.
मलेरिया विभाग के पदाधिकारी डॉ बीके श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2014 में डेंगू के कुछ केश छपरा सदर अस्पताल में आये थे, जिसका वेरिफिकेशन करा कर पटना भेजा गया था. जांचोपरांत जिन मरीजों को डेंगू से पीड़ित पाया गया है उन्हें बेहतर इलाज प्रदान किया गया या और ज्यादा बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जिला मलेरिया पदाधिकारी ने इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि पटना स्थित आरएमआरआई की ओर से भेजे गये रिपोर्ट के अनुसार ही पंचायत स्तर पर फॉगिंग की व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष अब तक सारण जिले से कुल तीन मरीजों को डेंगू प्रभावित के रूप में चिह्नित किया गया है. हालांकि तीनो ही मरीज छपरा जिले से बाहर ही डेंगू से प्रभावित हुए हैं. जिनमें डेरनी थाना क्षेत्र के 28 वर्षीय राजकुमार जो कि कोलकाता में डेंगू से प्रभावित हुए हैं. जबकि अन्य दो मरीज अभिषेक कुमार ग्राम-मांझी और रोहित कुमार ग्राम-गलिमपुर के रहने वाले है. विभाग द्वारा वेरिफिकेशन से पता चला कि इन सभी का इलाज पटना पीएमसीएच में किया जा रहा है.
सदर अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष रखा जा रहा है ध्यान : सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि डेंगू के बढ़ते प्रभाव से रोकथाम के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. सदर अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. वार्ड की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
हालांकि अभी तक एक भी व्यक्ति डेंगू से पीड़ित नहीं पाया गया है पर यदि कोई भी इस बीमारी से पीड़ित पाया जाता है तो उसके इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में प्लेटलेट्स जांच की व्यवस्था तो नहीं है पर डेंगू जांच कीट और अन्य जांच उपकरण विभाग के पास मौजूद है. हर साल डेंगू के फैलने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोकथाम और उपचार की तैयारी कर ली जाती है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम
सफाई अभियान चलाया जा रहा, जलजमाव वाले स्थान हुए चिह्नित
सफाई व्यवस्था है बड़ी समस्या
डेंगू और चिकनगुनिया का सबसे बड़ा कारण साफ-सफाई और जलजमाव को माना जाता है. इस समय शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर काफी समस्या बनी हुई है. बाढ़ के बाद अधिकतर क्षेत्रों में जलजमाव की स्थित बनी हुई है. नगर परिषद प्रतिदिन शहर की सफाई करवाती है पर डेंगू के रोकथाम के लिए वो पर्याप्त नहीं है. हालांकि नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी अंजय कुमार राय का कहना है कि शहर में नगर पर्षद कर्मियों से नियमित सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
जलजमाव वाले स्थानों को चिह्नित कर उसकी सफाई करवाई जा रही है. साथ ही विभाग की ओर से समय-समय पर फांगिंग मशीन का भी इस्तेमाल भी किया जाता है. ताकि खतरनाक मच्छड़ को मारा जा सके. डेंगू के अन्य राज्यों में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फिलहाल तो सारण जिले में इसके रोकथाम और उपचार के लिए प्रशासन सजग है पर आने वाले दिनों में विभाग कितने प्रभावी ढंग से इसके लिए कार्य करेगा ये तो वक्त ही बतायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें