दिघवारा : प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को बीडीओ राजमिति पासवान ने सभी पंचायतों के ग्राम कचहरी के सचिवों के साथ बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिया. बीडीओ श्री पासवान ने सचिवों को कहा कि आगामी 17, 18 व 20 सितंबर को जिला पर्षद के निरीक्षण भवन में चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा अंकेक्षण किया जायेगा.
लिहाजा हर सचिव अपने साथ आय-व्यय का कैश बुक, बाउचर, बैंक पासबुक व अन्य कागजात साथ ले जाकर वित्तीय वर्ष 2008-09 से लेकर 2015-16 के आय व्यय के खर्च का अंकेक्षण करा ले. बीडीओ ने कहा कि हर कचहरी सचिव अपने सरपंच व न्यायमित्र के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की कोशिश करते हुए प्रत्येक महीने कचहरी में निष्पादित दीवानी और फ़ौजदारी मामलों की सूची प्रखंड कार्यालय में महीने के अंत में जमा करे ताकि कचहरी के कार्यों का पता लग सके
बैठक के क्रम में जब बीडीओ ने कई कचहरी सचिवों से उनके सरपंच व न्याय मित्रों का नाम पूछा तो वे लोग नाम भी नहीं बता सके. इसी बात पर बीडीओ ने सबों की क्लास लगाई और कहा कि सचिव अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए ईमानदारी से कार्य करें अन्यथा उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारियों के पास अनुशंसा कर दी जायेगी.