डोरीगंज (छपरा) : बकरीद के मौके पर शहर के मसजिदों की सुरक्षा व विधि व्यवस्था की निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त कुल आठ दंडाधिकारी मंगलवार की सुबह विभिन्न स्थानों पर अपने कार्य स्थल से गायब मिले. जिसे सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने इन पदाधिकारियों के खिलाफ ऐसे संवेदनशील मौके पर बरती गई कर्तव्यहीनता को देश और कानून के विरुद्ध अक्षम्य व गंभीर अपराध का मामला करार देते हुए डीएम को लिखित सूचना देकर इनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.
जिसमें नगर थाना सुरक्षित से जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोज कुमार पांडेय, खनुआ नाला मसजिद से कनीय अभियंता एनएच वीरेंद्र प्रसाद आजाद, साहेबगंज स्थित जामा मसजिद से कनीय अभियंता सारण प्रमंडल राजकुमार, मौना साढा ढाला रोड मसजिद से कनीय अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल चंदन कुमार, योगिनियां कोठी मसजिद स्थित भाई साहेब की मसजिद से कनीय अभियंता सारण नहर प्रमंडल विजय कुमार, कनीय अभियंता गंडक योजना अजीत कुमार सिंह, पूर्वी रौजा मसजिद से ग्रामीण प्रमंडल-एक के कनीय अभियंता अमरनाथ दीक्षित तथा दहियावां स्थित सिया मसजिद से मकेर आदि प्रतिनिनियुक्त पदाधिकारियों के नाम शामिल है.