अमन का पर्व. ईदगाह में नमाजियों की लगी रही भीड़
दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों में बकरीद का त्योहार पारंपरिक ढंग से मनाया गया,वहीं बाईसगामा ईदगाह समेत कई मसजिदों में नमाजियों की भीड़ से माहौल गुलजार दिखा और हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. मुसलमान भाईयों ने नमाज के सहारे अल्लाह की इबादत कर मुल्क में अमन चैन व तरक्की की मन्नते मांगी. इससे पूर्व सुबह 7 बजे से ही ईदगाह में नमाजियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी और सुबह 8 बजे तक ईदगाह का चप्पा-चप्पा नमाजियों से भर गया और बहुत लोगों ने ईदगाह के बाहर ही स्थान लेकर अपनी इबादत की. सुबह साढ़े आठ बजे ईदगाह में हजारों नमाजियों को हाजी मो.
कारी रेयाज़ ने बकरीद की नमाज अदा करायी. इसके अलावे बरबन्ना, मानुपुर,शीतलपुर व बस्तीजलाल आदि जगहों पर अवस्थित मसजिदो्ंं में भी बकरीद की नमाज के वक्त नमाजियों का जमावड़ा दिखा.नमाज अदायगी के बाद हर किसी ने एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. उसके बाद घर पहुंचकर सबों ने अपने अपने बकरों की कुरबानी दी और अल्लाह से उसे कबूल करने की दुआ मांगी. देर रात मुसलमान भाइयों के घर दावतों का दौर चलता रहा जिसमें दोनों कौमों के लोग शरीक हुए. ईदगाह के समीप बीडीओ राजमिति पासवान,सीओ अजय शंकर,थानाध्यक्ष सतीश कुमार,वार्ड पार्षद मुबारक अली,आजाद
हुसैन,खुर्शीद,मो.मजहर हुसैन,मो. सादिक समेत सैकड़ों लोगो ने एक दूसरे के गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी और समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाने की बात कहीं. परसा संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में ईद उल जुहा पर्व शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर पूरे दिन प्रशासन मुस्तैद रही. थाना क्षेत्र स्थित मारर जमलकी चेतन परसा चांदपुरा, अन्याय, परसा परसौना, बलिगांव, बहर मारर, अंजनी आदि मसजिद में चकुदार तैनाथ किया गया था.पर्व के लिए होने वाली नमाज अदा के पूर्व थानाध्यक्ष राजरूप राय दंडाधिकारी सीओ अवधेश कुमार नेपाली ने क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने का अपील किया गया. बनियापुर संवाददाता के अनुसार बकरीद पर्व मंगलवार को धूम-धाम के साथ शांति पूर्ण माहौल में मुसलिम समुदाय के लोगो ने मनाया बनियापुर, प्यारेपुर, सरेया,पैगम्बरपुर,डुमुरपटी,पुछरी सहित दर्जनों ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को मुबारकवाद पेश किया. ईदगाहों को साफ-सफाई के साथ आकर्षक ढंग से सजाया गया. मकेर संवाददाता के अनुसार बकरीद पर्व को लेकर मकेर बाजार के महावीर चौक स्थित ईदगाह में मुसलिम भाइयों ने नमाज अदा की. नमाज अदा 7.45 बजे जामा मसजिद के इमाम मोहमद जाफर ने अदा करवाया. बकरीद को लेकर शांति व्यवस्था हेतु बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ शिवेन्द, मढ़ौरा इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, थाना अध्यक्ष शंभू माझी उपस्थित थे. भेल्दी संवाददाता के अनुसार बकरीद शांति पूर्ण सम्पन हुआ. थाना क्षेत्र के आदमापुर, शोभेपुर, बसंतपुर, भेल्दी, कोरेया समेत आदि जगहों के मसजिद में समय से नमाज अदा की गयी. अमनौर सीओ सह डंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव व भेल्दी दरोगा रामेश्वर चौबे दल बल के साथ पूरे क्षेत्र में मुस्तैद रहे.
सजदे में झुके हजारों सिर मांगी अमन की दुआ
दिघवारा ईदगाह में नमाज अदा करते मुसलिम भाई व गले मिलते बच्चे.