28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले माह से ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा ठहराव

यात्रा होगी सुगम. छपरा ग्रामीण जंकशन का निर्माण कार्य हुआ पूरा HTपूरापकड़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा छपरा जंकशन 12 सितंबर को रेल महाप्रबंधक करेंगे निरीक्षण छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण जंकशन को यात्रियों के लिए अलगे माह तक चालू कर दिया जायेगा. इसकी कवायद रेलवे प्रशासन ने तेज कर दी है. […]

यात्रा होगी सुगम. छपरा ग्रामीण जंकशन का निर्माण कार्य हुआ पूरा

HTपूरापकड़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा छपरा जंकशन
12 सितंबर को रेल महाप्रबंधक करेंगे निरीक्षण
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण जंकशन को यात्रियों के लिए अलगे माह तक चालू कर दिया जायेगा. इसकी कवायद रेलवे प्रशासन ने तेज कर दी है. यह छपरा शहर का तीसरा रेलवे स्टेशन होगा. इस स्टेशन के चालू हो जाने से जिले के पूर्वी इलाके के लोगों को रेल यात्रा सहज हो सकेगा. उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए छपरा जंकशन तथा छपरा कचहरी जाने के झंझट से मुक्ति मिल जायेगी.
शहर के मध्य स्थित छपरा जंकशन तथा छपरा कचहरी स्टेशन जाने में जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. छपरा ग्रामीण स्टेशन का निर्माण वर्ष 2006-07 में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने शुरू कराया था, लेकिन बाद में उनके रेलमंत्री पद से हटने के बाद यह मामला अधर में लटक गया था. 6 माह पहले स्टेशन का निर्माण पूर्ण हो चुका है. तकनीकी रूप से यह स्टेशन कार्य करने लगा है. ट्रेनों के परिचालन का ऑपरेशन पूर्णत: सफल रहा है.
इसको भी मिली स्वीकृति : यात्रियों तथा स्टेशन की सुरक्षा, रेल संपत्ति की सुरक्षा और विधि व्यवस्था नियंत्रण राजकीय रेलवे पुलिस की ओपी थाना खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है. रेल एसपी तथा रेलवे प्रशासन ने इस आशय का प्रस्ताव 6 माह पहले ही भेजा था. साथ ही आरपीएफ चौकी खोलने की भी मंजूरी रेलवे प्रशासन ने दे दी है.
हालांकि आरपीएफ तथा जीआरपी के पुलिस कर्मियों की पदस्थापना नहीं हुई है. स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का ठहराव शुरू होने के साथ आरपीएफ, जीआरपी जवानों की पदस्थापना किये जाने की उम्मीद है.छपरा ग्रामीण जंकशन स्टेशन को गेटवे ऑफ एनई रेलवे के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह स्टेशन है. इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे (इसी रेलवे) शुरू हो जाता है. गेटवे ऑफ एनइआर होने की वजह से ग्रामीण जंकशन को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है. वाराणसी मंडल के गोरखपुर स्टेशन के बाद यह दूसरा स्टेशन है जिसे दो मंजिला बनाया गया है.
स्टेशन भवन को कारपोरेट कंपनियों के भवन का लुक दिया गया है. यह ट्रेने का परिचालन डोमिनों इंटरलाकिंग पैनल सिस्टम से किया जा हा है. स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी बेहतर व आधुनिक ढंग से किया जा रहा है. बाहरी परिसर का सौंदर्यीकरण भी सुंदर आकर्षक ढंग से करने की योजना है. फुल लेंथ प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया है. 26 कोच वाली ट्रेन यहां खड़ी होने की क्षमता है. छपरा कचहरी स्टेशन पर फुल लेंथ प्लेटफार्म नहीं है.
12 सितंबर को जीएम करेंगे निरीक्षण : पूर्वोत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्र छपरा ग्रामीण जंकशन का निरीक्षण करेंगे. इसकी तैयारी रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी है. यहां चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी आयी है. जीएम के निरीक्षण को लेकर यहां डीआरएम निरीक्षण कर चुके हैं. कई अन्य अधिकारी लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं. यहां लंबित कार्य भी शुरू हो चुका है.
छपरा ग्रामीण जंकशन को छपरा-थावे रेलखंड से भी जोड़ा गया है और पूरब से आने वाली कई ट्रेन छपरा कचहरी तथा छपरा जंकशन नहीं जायेंगी. वह सीधे छपरा ग्रामीण जंकशन से मशरक-थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर चली जायेंगी. वैसे ही थावे से आने वाली ट्रेनें छपरा कचहरी-छपरा जंकशन नहीं जायेंगी और ग्रामीण स्टेशन होते हुए पाटलिपुत्रा-हाजीपुर जायेंगी. इससे छपरा जंकशन पर ट्रेनों का दबाव काफी कम हो जायेगा.
जंकशन पर आरपीएफ चौकी खोलने को मिली मंजूरी
होगा यह लाभ
छपरा ग्रामीण स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाने से शहर के पूर्वी और जिले के पूर्वी-उत्तरी इलाके के यात्रियों को ट्रेन से सफर करना काफी आसान हो जायेगा. ट्रेन पकड़ने के लिए छपरा जंकशन तथा छपरा कचहरी नहीं जाना पड़ेगा. यह शहर के पूर्वी छोड़ पर है. छपरा जंकशन और छपरा कचहरी शहर के मध्य में है.
जहां जाने के लिए जाम की समस्या से जुझना पड़ता है. छपरा ग्रामीण जंकशन के उत्तर में जयप्रकाश विश्वविद्यालय है. इसी के पूरब में जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज है. स्टेशन के सटे पश्चिम-दक्षिण मोती-जागेश्वरी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज है. स्टेशन के उत्तर में छपरा मंडिकल कॉलेज अस्पताल भी प्रस्तावित है. स्टेशन के सटे पश्चित में सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय और जिला पुलिस केंद्र है.
ये हो रहे हैं कार्य
एक नंबर ट्रैक का विद्युतीकरण कराने का कार्य शुरू हो गया है.
ट्रैक नंबर दो और चार के विद्युतीकरण का सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है
छपरा-पटना मुख्य सड़क से स्टेशन तक संपर्क पथ का निर्माण पूरे स्टेशन परिसर तथा बाहरी परिसर में एलइडी लाइट लगाया जा चुका है
स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है.
प्लेटफॉर्म पर 26 कोच वाली लंबी ट्रेन के खड़ी होने की क्षमता
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल महाप्रबंधक आगामी 12 सितंबर को छपरा जंकशन, कचहरी और ग्रामीण जंकशन का निरीक्षण करेंगे. इसको लेकर तैयारी चल रही है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें