छपरा (सारण) : पर्व-त्योहार के मौके पर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों को बेहतर बनाने की तैयारी पहले से कर लें. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक करते हुए शनिवार को कहीं. एसपी ने कहा कि बकरीद तथा दशहरा को लेकर सभी शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर शांति समिति गठित करें.
Advertisement
एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक
छपरा (सारण) : पर्व-त्योहार के मौके पर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों को बेहतर बनाने की तैयारी पहले से कर लें. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक करते हुए शनिवार को कहीं. एसपी ने कहा कि बकरीद तथा दशहरा को लेकर सभी शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर और ग्रामीण […]
गठित समितियों के पदाधिकारियों, सदस्यों का नाम, पता के साथ मोबाइल नंबर थाने में संधारित कर रखे. शांति समिति के सदस्यों के साथ निरंतर संपर्क में रहे. संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बलों को तैनात रखे. एसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले अवांछित तत्वों से सख्ती से निपटें .
वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित करें. एसपी ने लंबित कांडों, वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया और कहा कि बैंक सुरक्षा जांच, वाहन जांच में लापरवाही बरदाश्त नहीं किया जायेगा. रात्रि गश्ती पूरी तत्परता के साथ करें.
उन्होंने कहा कि संपत्ति मूलक अपराध के मामलों में कार्रवाई पूर्ण करें और दोषियों की गिरफ्तारी तत्काल करें. सरकारी राशि तथा सरकारी संपत्ति का गबन-दुरुपयोग करने, चोरी करने वालों के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करें. उन्होंने स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को शीघ्र प्रभार सौंपे. उन्होंने कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी.
बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सदर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, एकमा के शंभु शरण सिंह, मढ़ौरा के जयप्रकाश पंडित, मढ़ौरा थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी, सोनपुर थानाध्यक्ष जयप्रकाश आदि समेत जिले के सभी थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement