मशरक : छपरा-महम्मदपुर मुख्य मार्ग पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गढ़ गांव के पास बस की चपेट में आने से साइकिल सवार एक महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि साइकिल चालक मृतक महिला का पुत्र मौजीलाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया.
मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के धामा परसा गांव निवासी स्व प्यार चंद्र महतो की 50 वर्षीय पत्नी चिंता देवी है. घटना शनिवार को सुबह छह बजे के करीब उस वक्त हुई जब चिंता देवी अपने पुत्र के साथ राजापट्टी अपने संबंधी के यहां से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी. तभी बंगरा गढ़ गांव के पास एक ओवरटेक कर रही डेली सर्विस बस जय हनुमान की चपेट में आ गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मशरक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया और घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त बस को जेसीबी से खींच कर थाना लायी गयी. हालांकि घटना के बाद बस के चालक और खलासी फरार हो गये.