Advertisement
आधार कार्ड बनाने वाले केंद्रों पर दिन भर उमड़ती है भीड़
दिघवारा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक व इंटर में आधार कार्ड लेने की खबर मिलने के बाद से आधार कार्ड बनाने वाले केंद्रों पर प्रतिदिन विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ रहा है . दिघवारा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों समेत शीतलपुर,आमी,हराजी,निजामचक आदि केंद्रों पर प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थी कार्ड प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा […]
दिघवारा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक व इंटर में आधार कार्ड लेने की खबर मिलने के बाद से आधार कार्ड बनाने वाले केंद्रों पर प्रतिदिन विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ रहा है . दिघवारा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों समेत शीतलपुर,आमी,हराजी,निजामचक आदि केंद्रों पर प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थी कार्ड प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.
लोगों का लग जाता है हुजूम : इन केंद्रों पर सुबह व शाम आधार कार्ड के लिए विद्यार्थियों की भीड़ जुटती है.स्कूलों के प्रारंभ होने के पूर्व व छुट्टी के समय केंद्रों पर पैर रखने तक की जगह नहीं होती है और आधार कार्ड बनाने के लिए हर किसी को घंटों इंतजार करना पड़ता है.ऐसे कार्ड बनाने के लिए उम्रदराज लोगों की भीड़ भी दिनभर केंद्रों पर लगी दिखती है.
आधार कार्ड बनवाने वालों में हर उम्र के लोग हैं शामिल : आधार कार्ड बनवाने वालों में हर उम्र के लोग शामिल है. किसी को बैंक खाता व गैस कनेक्शन में लिंक कराने के लिए आधार कार्ड चाहिए तो बुजुर्ग ,विधवा व विकलांग पेंशन लेने वाले लाभार्थियों को भी आधार कार्ड बनवाते देखा जा रहा है.स्कूली बच्चों को भी छात्रवृत्ति, पोशाक,साइकिल आदि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड जमा करने की विवशता है जिस कारण विद्यार्थियों के बीच कार्ड बनवाने की बेचैनी देखी जा रही है.
क्या कहते हैं ऑपरेटर
पिछले एक दो दिनों में आधार कार्ड बनवाने वालों में विद्यार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.कार्ड बनवाने वालों में मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है.
सोनू कुमार, संचालक, आजाद टेलकम,दिघवारा
क्या कहते हैं एचएम
छात्रवृति व पोशाक आदि योजनाओं का लाभ लेने वाली छात्राओं से बैंक खाता व आधार कार्ड मांगा गया है. मैट्रिक व इंटर के रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरने के समय भी आधार कार्ड मांगा जायेगा,ऐसी संभावना है. इसलिए लड़कियों को आधार कार्ड बनवा कर रखने का निर्देश दिया गया है.
महेश प्रसाद, प्रधानाध्यापक, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शंकरपुर रोड,दिघवारा,सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement