मकेर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विधालय गंज मसुरियां मे गुरूवार को छात्र-छात्राएं और अभिभावकों ने विद्यालय में अनियमितता को लेकर जमकर हंगामा किया. वर्ग सात की गुड़िया कुमारी, संगिता कुमारी और अभिभावक टुनाई राय, लाल मोहन राय, दिनेश दास, संवरिया कुंवर, देवांती देवी का कहना है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक है. जिसमें दो शिक्षक हमेशा अनुपस्थित रहते है. जिससे विद्यालय का पठन-पाठन का कार्य बाधित हो रहा है. बच्चो का भविष्य इन शिक्षकों पर टिका है. वही एमडीएम महीने में एक सप्ताह ही बनता है
. दस दिन हो गये एमडीएम नहीं बना है. दो-चार दिन पर आकर प्रधानाध्यापक हाजरी बनाकर चले जाते है. हंगामे की सूचना पर मुखिया सुनीता राय के पति राज नारायण राय विद्यालय पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगो को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस संबंध में बीइओ रामजी पांडेय से मोबाईल पर बात की तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक छुट्टी का कोई आवेदन नहीं दिया है. जबकि एमडीएम चलाने के लिए पैसा और चावल उपलब्ध है. अगर शिक्षक अनुपस्थित है और एमडीएम नहीं बन रहा है तो जांच कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.