छपरा (सारण) : जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुधैला गांव में शराब के दो कारोबारियों को पेड़ में बांध कर पिटाई करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि इस मामले में जांच कर शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहां के ग्रामीणों ने शराब के दो कारोबारियों को पकड़ने के बाद पेड़ में बांध कर पिटाई की थी और पुलिस को सौंप दिया गया था.
Advertisement
कारोबारी के पिटाई मामले में प्राथमिकी दर्ज
छपरा (सारण) : जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुधैला गांव में शराब के दो कारोबारियों को पेड़ में बांध कर पिटाई करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि इस मामले में जांच कर शीघ्र […]
शराब कारोबारियों को पेड़ में बांध कर पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ लिया और पुलिस ने पिटाई करने वाले ग्रामीणों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़े गये शराब कारोबारियों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में बुधवार को कराया गया तथा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. दोनों कारोबारियों के खिलाफ भी शराब का व्यवसाय करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
शराब पीकर उत्पात मचाते युवक गिरफ्तार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक उसी गांव के ललन राय का पुत्र सनोज कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पेड़ से बांध कर अज्ञात लोगों ने की थी पिटाई
एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
10 बोतल शराब बरामद
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेल पुलिस ने ताप्तिगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से 10 बोतल देसी शराब बरामद किया. ट्रेन में जांच के दौरान जेनरल कोच के सीट के नीचे बैग में शराब का बोतल रखा हुआ मिला. रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश से आने वाली बलिया-छपरा तथा गोरखपुर-छपरा रेलखंड की सभी ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement