35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से लाखों की संपत्ति की चोरी

क्राइम . चोरों ने दो दुकानों का शटर तोड़कर वारदात को दिया अंजाम दाउदपुर(मांझी) : दाउदपुर बाजार पर सोमवार की मध्य रात्रि चोरों ने दो दुकानों का सटर तोड़ कर नकदी और लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार दाउदपुर बाजार के आरके मेडिकल रघुनाथ […]

क्राइम . चोरों ने दो दुकानों का शटर तोड़कर वारदात को दिया अंजाम

दाउदपुर(मांझी) : दाउदपुर बाजार पर सोमवार की मध्य रात्रि चोरों ने दो दुकानों का सटर तोड़ कर नकदी और लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार दाउदपुर बाजार के आरके मेडिकल रघुनाथ प्रसाद की दुकान का सटर तोड़ चोरों ने दुकान में रखे करीब 12 हजार रुपये नकदी सिक्के की चोरी की. जबकि पास में रखे लैपटॉप को हाथ भी नहीं लगाया.
वहीं मेडिकल दुकान के ठीक सामने राजेश ज्वेलर्स की दुकान का भी चोरों ने सटर व लॉकर तोड़ 50 ग्राम सोने और 4 किलो चांदी का व नकदी 10 -12 हजार रुपये की चोरी कर चंपत हो गये. घटना की जानकारी दुकानदारों को अगले सुबह करीब 4 बजे दुकान की सफाई करने पहुंचने पर हुई. बताया जाता है
कि सोमवार की देर शाम तक मेडिकल तथा आस-पास के सभी दुकान चलने के बाद दुकान लॉक कर दुकानदार अपने घर चले गये. उस वक्त बारिश हो रही थी. बारिश का लाभ उठाते हुए चोरों ने आमने-सामने की दो दुकानों का सटर तोड़ा और चोरी की घटना को अंजाम दिया. जबकि दुकानों के आस-पास कई घरों में परिजन मौजूद थे लेकिन किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. घटना की जानकारी लोगो ने दाउदपुर थाना पुलिस को दिया. जहां स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना का मुआयना किया. लोगों ने प्रशासन से फारेंसिक टीम द्वारा फिंगर प्रिंट की जांच कराने की मांग की. दाउदपुर बाजार पर बढ़ रही चोरी की घटना से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना है. आखिर कहा से आते हैं चोर, कौन है घटना के पीछे पुलिस को यह सवाल नींद उड़ा दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रशासन दिवा गश्ती से लेकर रात्रि गश्ती में कोई कसर नहीं छोड़ती है इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जांच के लिए संबंधित विभाग को सूचना दी है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें