एकमा (सारण) : एकमा थाना क्षेत्र के एकमा डीह गांव में रविवार की रात एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार दो बजे रात की है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जाता है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. मृतक उसी गांव के शिव प्रसाद महतो के पुत्र रवि महतो है.
रात में उसे एक बजे उसकी कथित प्रेमिका ने मोबाइल पर कॉल करके अपने घर बुलाया और वहां उसकी लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी़ सूचना पाकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे घायल को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसी बीच सुबह करीब छह बजे मृतक के शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-सीवान पथ को जाम करने का प्रयास किया. पुलिस के हस्तक्षेप से तत्काल मामले को शांत करा लिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी