गड़खा : छपरा-गडखा मुख्य मार्ग पर अलोनी के समीप संतुलन खोने से बाइक सहित दो छात्र सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरे. जिससे एक छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरे छात्र को लोगों ने सुरक्षित निकाला जिसे हल्की चोटें आयी थी. मृत छात्र गड़खा गांव निवासी करुणा निधि के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है. वह दसवीं कक्षा का छात्र था. घायल छात्र मलाही गांव के आशुतोष कुमार है.
मृत राहुल शिक्षक दिवस मनाने के लिए घर से निकला था. वही से अपने मित्र के साथ बाइक से किसी काम को लेकर छपरा गया था. घर वापसी के दौरान अलोनी चंवर के समीप संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में बाइक सहित जा गिरा. लोगों ने दोनों छात्र को बाहर निकाला जिसमें राहुल की मौत हो चुकी थी. आशुतोष को हल्की चोटेंं आयी है. इस घटना से मृतक की मां रेणु देवी, भाई रोहित कुमार, बहन तुलसी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. घटना के बाद मृत छात्र के परिजनों को मुखिया समेत दर्जनों लोगों ने पहुंचकर ढाढ़स बंधाया.