छपरा (सारण) : पूंछ वाले कछुए की बढ़ी पूछ. देखने वालों की काफी भीड़ जुट रही है. सदर प्रखंड के मगाईडीह गांव में वकील महतो के यहां एक कछुआ है जिसको पूंछ है और बीस नाखून भी है. आमतौर पर इस क्षेत्र में पाये जाने कछुआ में से वह अलग है. वह किस प्रजाति का है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन उसकी विशेषता यह है कि उसे हाथ में पकड़ने के बावजूद वह अपने शरीर बाहर भाग को अंदर नहीं करता है और पकड़ने वालों पर हाथ-पैर के नाखून से हमला करता है.
वकील महतो ने बताया कि कछुआ उनको धान की खेत में मिला. बाढ़ का पानी कम होने के बाद वह अपनी खेत देखने गया. इसी दौरान वह खेत में मिला. कछुआ का ऊपर का रंग पीला है. वैसे भी कछुआ विलुप्त होते जा रहे है और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कछुआ को संरक्षित किया गया है. इस वर्ष बाढ़ में नदियों से बहकर आबादी वाले इलाकों में काफी संख्या में कछुआ चले गये हैं जिन्हें लोगों द्वारा पकड़ा जा रहा है. इसके प्रति वन विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए है.