17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारी की गला रेत हत्या

क्राइम. राजेंद्र सरोवर के समीप बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम छपरा (सारण) : अपनी सुहाग की रक्षा के लिए हरितालिका तीज व्रत का उपवास रखने वाली बबिता को क्या पता था कि उसका सुहाग उजड़ जायेगा. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले के राजकुमार पांडेय जब रविवार की सुबह घर से […]

क्राइम. राजेंद्र सरोवर के समीप बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

छपरा (सारण) : अपनी सुहाग की रक्षा के लिए हरितालिका तीज व्रत का उपवास रखने वाली बबिता को क्या पता था कि उसका सुहाग उजड़ जायेगा. शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले के राजकुमार पांडेय जब रविवार की सुबह घर से निकले तो अपनी पत्नी बबिता से यह वादा किया था जल्द ही लौट आयेंगे. हरितालिका तीज व्रत होने के कारण बबिता ने अपने पति को आज घर से बाहर जाने से रोक रही थी. इन बातों का रो-रो कर बबिता सदर अस्पताल में कह रही थी. दिन के करीब तीन बजे उसे सूचना मिली कि उसके पति राजकुमार की हत्या कर दी गयी है.
पति के सुबह में घर से निकलने के बाद बबिता हरितालिका तीज व्रत की तैयारी कर रही थी. रात में उसने हाथों में मेंहदी रचायी थी. चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, साड़ी और श्रृंगार के अन्य समान सहेज रही थी. पकवान भी उसने तैयार कर लिया था और बाजार से फल लाने के लिए बेटे को भेजा था. पति की हत्या की खबर मिलते ही रोते-बिलखते अस्पताल पहुंची और अस्पताल में उसका रो-रो कर बुरा हाल था. रो-रो कर वह अपने पति को जिंदा करने की गुहार लगा रही थी. अस्पताल में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों का पैर नहीं छोड़ रही थी. बबिता के मातमी चित्कार से अस्पताल का पूरा माहौल गमगीन था. उसे ढांढस बंधाने वाली महिलाएं भी अपनी आंसू नहीं रोक पा रही थी.
गये थे श्राद्धकर्म कराने : श्राद्धकर्म का संस्कार कराने गये राजकुमार के परिजनों को क्या पता था कि वहीं हत्या के शिकार हो जायेंगे. शहर के राजेंद्र सरोवर के पास श्राद्धकर्म का संस्कार पूर्ण कराने के बाद राजकुमार की धारदार हथियार से गोद-गोद कर तथा गला रेत कर कर दी गयी. घटना रविवार को दिन के 2.40 बजे की है. रतनपुरा मुहल्ले के राजकुमार पांडेय समय से पहुंचे और सब कुछ ससमय निपटा दिया. श्राद्धकर्म का संस्कार निपटाने के बाद राजकुमार को दान में काफी सामान भी मिला. वह सभी सामानों को सहेज लिये थे और साइकिल पर लादकर ले जाने वाले थे. इसके पहले ही उनके पटीदार वीरेंद्र पांडेय तथा उनके तीन पुत्र व दो अन्य युवक पहुंचे,
जिन्होंने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
यजमानिका व संपत्ति विवाद बना हत्या का कारण : राजकुमार पांडेय की हत्या का कारण यजमानिका तथा संपत्ति का विवाद है. राजकुमार को उनके पटीदारों ने महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि यजमानिका के क्षेत्राधिकार का विवाद था. साथ ही दोनों के बीच संपत्ति का भी विवाद लंबे समय से चली आ रही है. पटीदारों के बीच यजमानिका के क्षेत्राधिकार के भी बंटवारे का विवाद चला आ रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच : हत्या मामले की जांच नगर थाना पुलिस ने शुरू कर दी है और हत्या केक मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटना के तत्काल बाद संभावित ठिकानों पर छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें