Advertisement
चापाकल से निकल रहा विषाक्त पानी, प्रशासन ने किया सील
मढौरा : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेथूआ में शुक्रवार को चापाकल से दूषित व विषाक्त पानी निकलने के संदेह मे मिड डे का भोजन नहीं बना. बताते चले कि इसी विद्यालय में मंगलवार को मिड डे के खाना-खाने से वर्ग तीन का छात्र रवि किशन फुड प्वायजिंग की शिकायत लेकर रेफरल अस्पताल में पहुंचा […]
मढौरा : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेथूआ में शुक्रवार को चापाकल से दूषित व विषाक्त पानी निकलने के संदेह मे मिड डे का भोजन नहीं बना. बताते चले कि इसी विद्यालय में मंगलवार को मिड डे के खाना-खाने से वर्ग तीन का छात्र रवि किशन फुड प्वायजिंग की शिकायत लेकर रेफरल अस्पताल में पहुंचा था, जिसको विद्यालय प्रबंधन उस दिन रवि किशन को विद्यालय आने और मिड डे मील खाने के दावे को नकार रहा है.
इसी दावे और प्रतिदावे को प्रशासन जांच कर ही रही थी कि शुक्रवार को चापाकल में विषाक्त द्रव्य निकलने की शिकायत प्रधानाध्यापक ने स्थानीय एसडीओ, बीइओ और एसएचओ से की. प्रशासन के लोग विद्यालय में पहुंच चापाकल को सील करा दिया. जांच हेतु चापाकल के पानी को बोतल में रखवाया. मामला संज्ञान में तब आया, जब रसोइया पुष्पा देवी ने पूर्वाह्न 9 बजे मीड डे मील बनाने के लिये चापाकल का पानी लेने गयी तो उजला रंग के झाग के साथ पानी निकलता देख हेडमास्टर को बतायी और इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी, बाद में कुछ समय रखने के बाद पानी गहरा पीला हो गया. विद्यालय प्रबंधन ने अनहोनी की आशंका से मिड डे मील नहीं बनना उचित समझा. मिड डे मील खाने से तथाकथित बीमार रवि किशन कि मां की ओर से विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराने के बाद शिक्षक संघ ने कहा था कि विद्यालय को राजनीति का केन्द्र न बनाया जाय.
आज फिर विषाक्त पानी चापाकल से निकलने की आशंका में बच्चों को बस्ती से पानी लाकर पीना पड़ा. विद्यालय के छात्र एवं उनके अभिभावक इस घटना से किसी अनहोनी की घटना न घटित हो जाय, आशंकित एवं भयभीत है. इससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बीइओ ललन महतो ने इस मामले में बताया कि चापाकल के पानी को जांच हेतु छपरा भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों की जानकारी हो पायेगी और कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement