Advertisement
अब भी है विस्थापितों को परेशानी
दिघवारा : जल स्तर में कमी के बाद छपरा पटना मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है मगर बाढ़ से विस्थापित हुए हजारों लोगों के सड़क पर ही आसरा लिए जाने के कारण ही वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं और वाहन चालकों को जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ रहा है, […]
दिघवारा : जल स्तर में कमी के बाद छपरा पटना मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है मगर बाढ़ से विस्थापित हुए हजारों लोगों के सड़क पर ही आसरा लिए जाने के कारण ही वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं और वाहन चालकों को जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही है. इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू होने के बाद भी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों विलंब हो रहा है.
सड़क पर शरण लेने को मजबूर बाढ़पीड़ित : छपरा-पटना सड़क मार्ग पर परिचालन शुरू होने के बाद भी विस्थापित परिवार सड़क पर जमे हैं.अवतार नगर थाना से लेकर हराजी मोड़ तक के एक लेन पूरी तरह बंद है. क्योंकि इस लेन पर बाढ़पीड़ित शरण लिए हुए है. एक लेन से ही वाहनों का आवागमन शुरू है जिस कारण हमेशा जाम लगता है.नवल टोला से सैदपुर के पास भी बाढ़पीड़ित अपने सामानों के साथ सड़क पर डेरा डाले हुए है जिससे वाहनचालकों की मुश्किलें बढ़ी है.कोई सड़क पर चौकी डालकर सोता है तो कोई सड़क पर मवेशी को बांधता है.कोई अनाज सूखाने के लिए सड़क का इस्तेमाल करता है.
पुलिस भी सख्ती का नहीं ले रही है सहारा : बाढ़ से विस्थापित लोगों को सड़क से हटाने में पुलिस भी सख्ती का सहारा नहीं ले रही है, क्योंकि पुलिस को आशंका है कि विस्थापितों को बलपूर्वक सड़क से हटाने पर स्थिति बिगड़ सकती है.
पानी के बीच से गुजर रहे हैं वाहन : इस मार्ग पर अभी भी दिघवारा व शीतलपुर के मध्य सुमेरपट्टी के समीप मही नदी का पानी सड़क पर चढ़ा है जिससे छोटे वाहनों के आवागमन में दिक्कतें आ रही है.हालांकि पानी का स्तर तेजी से घट रहा है और एक दो दिनों में पानी के सड़क से उतर जाने की संभावना है.
एनएच 19 पर रेंग रहे हैं वाहन : बाढ़ के पानी के एनएच 19 पर चढ़ जाने के कारण नयागांव से डोरीगंज तक राष्ट्रीय राजमार्ग का हाल बेहाल हो गया है एवं सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन गये है. सड़क की लगातार बिगड़ती तबियत से वाहनों को सड़क पर रेंगना पड़ रहा है.डोरीगंज,सिंगही,आमी मोड़, नयागांव बाजार,रसूलपुर आदि जगहों के पास बाढ़ के पानी के लंबे समय तक जमे रहने के कारण सड़क पर जानलेवा गड्ढे बन गये हैं जिससे गाड़ियां रफ्तार नहीं पकड़ पाती है.छपरा से पटना जाने में सात घंटे तक का वक्त लग जा रहा है.
वाहनचालक कर रहे हैं यात्रियों का आर्थिक दोहन : अभी भी दिघवारा के रास्ते छपरा तक एक-दो बसें ही जा रही है.ऐसा होने से छोटे वाहन चालकों की चांदी कट रही है. वाहनचालक यात्रियों का आर्थिक दोहन कर ज्यादा भाड़ा वसूल रहे हैं.दिघवारा से छपरा व दिघवारा से हाजीपुर जाने के लिए अभी भी यात्री छोटे वाहनों का सहारा ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement