छपरा (सारण) : शहर के योगिनिया कोठी स्थित थोक दवा दुकान नोबेल इंटरप्राइजेज की अनुज्ञप्ति को 45 दिनों के निलंबित कर दिया गया है. इस आशय का आदेश सारण के सहायक औषधि नियंत्रक सरिता कुमारी ने निर्गत कर दिया है. पिछले दिनों जांच के दौरान नोबेल इंटर प्राइजेज दवा की दुकान में औषधि निरीक्षकों की टीम ने जांच की.
सहायक औषधि नियंत्रक के निर्देश पर जब औषधि निरीक्षकों की टीम जांच करने पहुंची तो, व्यापक अनियमितता पायी गयी. दुकान का फ्रीज खराब पड़ा था. दुकानदार ने क्रय विक्रय पंजी, कैश मेमो, भंडार पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया. जांच रिपोर्ट के आलोक में सहायक औषधि निरीक्षक ने दुकानदार से जवाब-तलब किया था, लेकिन दुकानदार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक औषधि नियंत्रक ने यह कार्रवाई की है
तथा इसकी सूचना राज्य औषधि नियंत्रक, डीएम तथा सिविल सर्जन को भी भेजा गया है. बताते चले कि सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार के निर्देश पर जिले में दवा दुकानों की लगातार जांच की जा रही है. इसके पहले पांच होम्योपैथिक दवा दुकानों पर भी औषधि निरीक्षकों ने छापा मारा था. जिले के अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है.