35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकनायक जेपी के गांव में बनेगा विद्युत सब स्टेशन

खुशखबरी. जिले में 10 नये स्थानों पर बनेगा विद्युत सब स्टेशन छपरा(सारण) : लोकनायक जयप्रकाश नारायण कै पैतृक गांव सिताब दियारा में विद्युत पावर सब स्टेशन स्थापित होगा. इसकी प्रक्रिया विद्युत विभाग ने शुरू कर दी है. इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है. भौगोलिक दृष्टिकोण से जेपी का गांव जिले से अलग […]

खुशखबरी. जिले में 10 नये स्थानों पर बनेगा विद्युत सब स्टेशन

छपरा(सारण) : लोकनायक जयप्रकाश नारायण कै पैतृक गांव सिताब दियारा में विद्युत पावर सब स्टेशन स्थापित होगा. इसकी प्रक्रिया विद्युत विभाग ने शुरू कर दी है. इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है. भौगोलिक दृष्टिकोण से जेपी का गांव जिले से अलग है. सरयू नदी के दक्षिण भाग में स्थित इस गांव में वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश से विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. सिताब दियारा में विद्युत पावर सब स्टेशन की स्थापना होने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जेपी के गांव में वर्तमान समय में फ्रेंचाइजी के माध्यम से विद्युत की आपूर्ति होती है. फ्रेंचाइजी सिस्टम की शुरुआत जेपी गांव से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.
10 नया पावर सब स्टेशन बनेगा : विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिले में 10 नया पावर सब स्टेशन की स्थापना होगी. इसकी स्वीकृति सरकार ने दे दी है. पावर सब स्टेशन की स्थापना के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है. डीएम ने सभी अंचल पदाधिकारियों को सर्वेक्षण कर भूमि का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. भूमि उपलब्ध होते ही पावर सब स्टेशन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
ऑन द स्पॉट बिलिंग बाधित : उपभोक्ताओं को ससमय विद्युत विपत्र उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गयी. ‘ऑन द स्पॉट बिलिंग’ बाधित हो गयी है. इसका मुख्य वजह से सॉफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी है. पहले माह ऑन द स्पॉट बिलिंग की गयी, लेकिन दूसरे माह ही बिलिंग नहीं हो सका. ऑन द स्पॉट बिलिंग के लिए बनाये गये सॉफ्टवेयर में त्रुटि के कारण मीटर रीडिंग के बाद उपभोक्ताओं का विवरण नहीं आ रहा है. उपभोक्ताओं को विपत्र नहीं मिलने के कारण राशि भी जमा नहीं हो रहा है. इस वजह से विद्युत विभाग को राजस्व की हानि हो रही है. उपभोक्ता चाह कर भी विद्युत विपत्र की राशि जमा नहीं कर पा रहे है. इसको लेकर उपभोक्ता विद्युत कार्यालयों का चक्कर काट रहे है.
क्या है ऑन द स्पॉट बिलिंग : विद्युत कर्मी उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर की रीडिंग करेंगे. वहीं पर विपत्र तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए बिलिंग करने की मशीन उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया है. लेकिन उपलब्ध विद्युत बिलिंग मशीन के सॉफ्टवेयर में त्रुटि रहने के कारण दूसरे माह से बिलिंग बाधित है.
वंचित क्षेत्रों को मिलेगी बिजली
दस नये स्थानों पर विद्युत पावर सब स्टेशन की स्थापना होने से वंचित क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति बेहतर ढंग से हो सकेगा. विद्युत पावर सब स्टेशन पहले से अधिक दबाव है. उस पर दबाव कम होगा. क्षमता से अधिक दबाव के कारण पावर सब स्टेशनों में प्राय: तकनीकी खराबी की समस्या उत्पन्न होती है. इस वजह से आपूर्ति बाधित होती है. उपभोक्ताओं के साथ-साथ विद्युतकर्मियों को भी इसका खामियाजा भुगतान पड़ रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में दस नये स्थानों पर विद्युत पावर सब स्टेशन स्थापित होगा. इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है. सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण ऑन द स्पॉट बिलिंग नहीं हो पा रही है. इसके लिए राज्य मुख्यालय को अवगत कराया गया है. सॉफ्टवेयर में जल्द सुधार हो जाने की आशा है. सुधार होते ही ऑन स्पॉट बिलिंग शुरू कर दिया जायेगा.
चंद्रशेखर कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें