23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को राहत में नहीं होने देंगे कमी : रूडी

छपरा : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि राज्य भीषण बाढ़ की चपेट में है. इस भयावह स्थिति में भी राज्य सरकार की नीतियां अस्पष्ट है. इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है. जिसके कारण प्रशासन पीड़ितों तक मदद पहुंचाने में अपने आप को असमर्थ […]

छपरा : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि राज्य भीषण बाढ़ की चपेट में है. इस भयावह स्थिति में भी राज्य सरकार की नीतियां अस्पष्ट है. इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है. जिसके कारण प्रशासन पीड़ितों तक मदद पहुंचाने में अपने आप को असमर्थ है. सारण जिले में इन दिनों लाखों पुरूष, महिलाएं व मासूम बच्चे बाढ़ से पीड़ित है. सोनपुर, दिघवारा, सदर छपरा,

रिविलगंज, दरियापुर आदि प्रखंडों के गांव जलमग्न है. बाढ़ पीड़ितों का उचित राहत न पहुंचा कर राज्य सरकार केवल मीडिया में वाहवाही लूट रही है, जबकि वस्तुस्थिति कुछ और ही है. सारण में बाढ़ की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहीं. उन्होंने कहा कि जल जमाव वाले दुर्गम क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता, संघ के सेवक, स्वयंसेवक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, एनडीआरएफ के जवानों के साथ नजर आ रहे है. और ये सिर्फ सारण ही में नहीं बल्कि राज्य के कई क्षेत्रों में राहत व बचाव कर्मियों के साथ पीड़िता की सहायता में लगे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें