28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

कचहरी स्टेशन पर सुविधाओं के विकास को मिली हरी झंडी छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशन छपरा कचहरी पर यात्रियों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस दिशा में रेलवे प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. छपरा-थावे रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ होने को ध्यान में रखते हुए यहां यात्री सुविधाओं […]

कचहरी स्टेशन पर सुविधाओं के विकास को मिली हरी झंडी

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशन छपरा कचहरी पर यात्रियों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस दिशा में रेलवे प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. छपरा-थावे रेलखंड पर परिचालन प्रारंभ होने को ध्यान में रखते हुए यहां यात्री सुविधाओं का विकास तथा विस्तार किया जा रहा है.
छपरा शहर के मध्य में स्थित छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की मांग पर जल्द ही आधा दर्जन नई सुविधाएं मिलेंगी. इन सुविधाओं को शुरू करने के लिए रेलवे ने कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यहां नया फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. पेयजल, रोशनी, सफाई तथा शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने का निर्देश रेलवे प्रशासन ने जारी किया है. छपरा जंकशन की तर्ज पर यहां भी वेटिंग रूम बनाये जाने की योजना है. डिलक्स शौचालय का भी निर्माण कराने की स्वीकृति दी गयी है.
बनेगा वेटिंग रूम : यात्रियों की मांग को देखते हुए स्टेशन पर एक वेटिंग रूम बनाया जायेगा. ये वेटिंग रूम प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बनाया जायेगा. प्लेटफॉर्म पर बने पुराने रूम को तोड़ कर उसे वेटिंग रूम बनाया जायेगा.
मिलेगा नया शौचालय : स्टेशन पर यात्रियों की मांग को देखते हुए यहां दो नये डिलक्स शौचालय बनाये जाएंगे. यहां सफाई के लिए विशेष इंतजाम होंगे. रेल अधिकारियों के पहुंचने पर यहां शौचालय काफी टूटे-फूटे दिखाई दिये.
वाटर कूलर की होगी व्यवस्था : स्टेशन पर यात्रियों की मांग को देखते हुए यहां वाटर कूलर लगाया जायेगा. प्लेटफॉर्म नंबर एक के अलावा
यात्रियों के मांग को देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर भी वाटर कूलर लगाने पर विचार होगा.
बनकर तैयार फुट ओवरब्रिज : रेलवे स्टेशन के दोनों ओर शहर के हिस्से को जोड़ने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार है. इसके लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपया रेलवे ने खर्च किया है. ये काम 10 महीने में पूरा हो गया है.
लगेगी एलइडी लाइट : स्टेशन पर एलइडी लाइट्स लगाये जायेंगे. इन लाइट्स के लगने से बिजली भी बचेगी. सोलर पैनल के इस स्टेशन पर 10 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाया जायेगा. इस प्लांट से मिलने वाली बिजली से स्टेशन पर लाइट और
पंखों के लिए ग्रिड की बिजली नहीं उपयोग होगी.
पेयजल, शौचालय तथा रोशनी का होगा बेहतर प्रबंध
छपरा कचहरी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास तथा विस्तार की व्यापक कार्य योजना बनायी गयी है. इसके कार्यान्वयन की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना रेलवे प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें