Advertisement
एनजीओकर्मियों को लोगों ने बनाया बंधक
दाउदपुर (मांझी) : प्रखंउ के जैतपुर के बेलदारी गांव के वार्ड संख्या तीन के सामुदायिक भवन पर शुक्रवार को एक एनजीओ के द्वारा राज्य सरकार के निर्देश के नाम पर बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहद ग्रामीणों को जोड़कर उन्हें हेल्थ स्मार्ट कार्ड के लिए फार्म भरा जा […]
दाउदपुर (मांझी) : प्रखंउ के जैतपुर के बेलदारी गांव के वार्ड संख्या तीन के सामुदायिक भवन पर शुक्रवार को एक एनजीओ के द्वारा राज्य सरकार के निर्देश के नाम पर बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना 2011 के तहद ग्रामीणों को जोड़कर उन्हें हेल्थ स्मार्ट कार्ड के लिए फार्म भरा जा रहा था. वहां लगभग 173 लोगों का फार्म भरा जा चुका था.
इसके एवज में फार्म के लिए 10 रुपये तथा स्मार्ट कार्ड के लिए 90 रुपये लिये जा रहे थे. तभी कुछ ग्रामीणों की फार्म पर नजर गयी. फार्म के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने जब एनजीओ कर्मी से जानकारी मांगी तो असंतोषजनक जवाब दिए जाने पर ग्रामीण फर्जी कार्य होनी की आशंका व्यक्त करते हुए एनजीओ कर्मी को बंधक बना लिया और पंचायत के उप मुखिया उमेश गोस्वामी को सूचना दी. सूचना मिलते ही गोस्वामी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी दाउदपुर थाना पुलिस व मांझी बीडीओ सूरज कुमार को दी.
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच एनजीओ कर्मी विजेंद्र साह, जिला कोडिनेटर गोविंदा राय को सभी कागजात के साथ थाना लाया. कोऑर्डिनेटर विजेंद्र ने बताया कि बिहार प्रांतीय मत्स्य जीवी स्वावलंबी सहकारी परिसंघ लिमिटेड द्वारा बीपीएल परिवार का इंश्यूरेंस करना है. इसके लिए जिला व प्रखंड से अनुमति प्रदान किया गया है, जबकि मांझी बीडीओ सूरज कुमार ने बताया कि उन्होंने अनुमति नहीं दिया है. पुलिस मामले की जाच पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement