डोरीगंज (छपरा) : एक तरफ प्रशासन बाढ़पीड़ितों को पंचायतवार राहत के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी बहाल किए जाने की दावे तो करता है, लेकिन सच्चाई कुछ और है. गुरुवार को बाढ़ग्रस्त दियारे क्षेत्र के बलवन टोला के कुछ लोग दवा की मांग करते हुए डोरीगंज बाजार स्थित चिरांद मिडिल स्कूल आ पहुंचे. बात तब खुली जब पीड़ित बीरवल कुमार राय, सत्येन्द्र राय, अमित कुमार राय, राजनाथ राय, भूषण राय आदि पीड़ितों के ने इसकी शिकायत नियंत्रण कक्ष में नोडल पदाधिकारी के रूप मे तैनात डॉ रत्नाशरण व स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत कुमार से की.
पीड़ितों ने बताया कि चिरांद बाढ़ राहत शिविर में इसकी व्यवस्था नहीं है. इससे यहां आना पड़ा. नोडल पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत कुमार ने बताया कि वहां डॉक्टर रवि कुमार की प्रतिनियुक्त की गयी है. उन्हे दवा के साथ वहां भेजा गया है. डॉ रत्ना ने फोन से पूछा की आप कहा है तो डॉ रवि ने कहा कि वे सबलपुर में हैं. तब डॉ रत्ना ने पूछा कि आपकी ड्यूटी तो बलवन टोला मे लगाई गई है तो उन्होंने कहा कि वह बलवन टोला में ही है. बलवन टोला में आप कहां है तो डॉक्टर ने कहा कि इस वक्त वह राजकुमार राय के दरवाजे पर हैं, जबकि राजकुमार राय खुद दवा लेने वहां पहुंचे थे.