छपरा (सदर) : जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से अब तक छह व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार इनमें सोनपुर अंचल के तीन बच्चे तथा सदर अंचल के दो व्यक्ति शामिल हैं. इन्हें अनुदान भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम छपरा तथा सोनपुर में पहुंच चुकी है. बाढ़ की विभीषिका तथा बाढ़ पीड़ितों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए डीएम दीपक आनंद ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव से 18 करोड़ रुपये की मांग की है.
डीएम ने बताया है कि उपलब्ध राशि छह करोड़ रुपये के अलावे 18 करोड़ रुपये की जरूरत है. डीएम दीपक आनंद ने गंगा के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद उत्पन्न विभीषिका को देखते हुए आम लोगों से सहयोग करने की जरूरत जतायी है. वहीं साधन संपन्न लोगों से अपने स्तर से भी बाढ़ पीड़ितों को हर हाल में आवश्यक सहयोग की अपील की है. डीमए के अनुसार प्रशासन हर बाढ़ पीड़ित के पास पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन कार्यालय में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रविभूषण सिन्हा तथा अन्य विभागों के पदाधिकारियों की देख-रेख में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. वहीं विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन के द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.