Advertisement
डीआरएम के ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या
11 लोगों को किया गया नामजद सोनपुर : सोनपुर थाना क्षेत्र के राहरदियरा गांव निवासी राजद नेता लगनदेव राय के पुत्र नीरज कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नीरज सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक का ड्राइवर था. नीरज का शव सोमवार की […]
11 लोगों को किया गया नामजद
सोनपुर : सोनपुर थाना क्षेत्र के राहरदियरा गांव निवासी राजद नेता लगनदेव राय के पुत्र नीरज कुमार की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नीरज सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक का ड्राइवर था. नीरज का शव सोमवार की सुबह मही नदी में मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चा लोग कर रहे हैं. मौत की खबर सुन कर पूरा गांव स्तब्ध रह गया. परिवारवालों का रो- रो कर बुरा हाल है. नीरज के पिता का कहना है कि साजिश के तहत मेरे पुत्र की हत्या कुछ लोगों ने कर दी है.
मृतक के पिता लगन देव राय ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर राहरदियरा निवासी अमित कुमार, सोनपुर आदम निवासी उदय राय, गोविंदचक निवासी राहुल कुमार, रेलवे काॅलोनी निवासी सोनू कुमार, राहरदियरा नया वसिंदा निवासी सुभाष राय, राजन राय, सियाराम राय, मनोज राय, रंजन राय सहित कुल 11 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 13 अगस्त की रात 10:30 बजे जब राहरदियरा नयाबसिंदा (सबलपुर पछियारी टोला )के लोग राहरदियरा चौक पर झगड़ा कर रहे थे. मेरा पुत्र झगड़ा छुड़ाने लगा. इसी बीच पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गयी. पुलिस की गाड़ी देखते सभी भाग खड़े हुए.
मेरा पुत्र भी भाग गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस प्रशासन के द्वारा मही नदी में खोजबीन शुरू करवाया गया. लेकिन, मेरा पुत्र नहीं मिला. 15 अगस्त की सुबह मेरे पुत्र का शव नागेश्वर राय के घर के पास मही नदी मे देखा गया. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे पुत्र की हत्या नामजद लोगों ने अपने अन्य साथियों के सहयोग से कर दिया है. मृतक का दाह-संस्कार स्थानीय काली घाट पर किया गया. किसी तरह की कोई बात नहीं हो, इसको लेकर प्रशासन काफी परेशान था. दाह-संस्कार के बाद प्रशासन राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement