Advertisement
बाढ़ की सूचना पर सीओ ने किया निरीक्षण
डोरीगंज (छपरा). गांवों मे बाढ़ का पानी फैलने की सूचना पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने डोरीगंज स्थित चिरांद गांव समेत महुआ घाट, तिवारी घाट तथा बंगाली बाबा आदि घाटों का निरीक्षण किया. सदर सीओ ने बताया कि गंगा के जलस्तर मे वृद्धि जारी है. इससे खासतौर पर दियारे क्षेत्र के कुछ पंचायतों के […]
डोरीगंज (छपरा). गांवों मे बाढ़ का पानी फैलने की सूचना पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने डोरीगंज स्थित चिरांद गांव समेत महुआ घाट, तिवारी घाट तथा बंगाली बाबा आदि घाटों का निरीक्षण किया. सदर सीओ ने बताया कि गंगा के जलस्तर मे वृद्धि जारी है.
इससे खासतौर पर दियारे क्षेत्र के कुछ पंचायतों के साथ-साथ नदी के तटीय इलाके के लो लैण्ड मे पड़ने वाले कुछ पंचायतों को बाढ़ के खतरे से सावधान रहने की हिदायत दी गयी है. जिनमे दियारे क्षेत्र के बड़हरा महाजी, कोटवापट्टी रामपुर, रायपुर बिंदगावां तथा लो लैण्ड मे पड़ने वाले मुस्सेपुर, डुमरी, जलालपुर तथा भैरोपुर निजामत समेत कुल सात पंचायतो से अलर्ट रहने की अपील किया गया है. उन्होने बताया कि बाढ़ को लेकर सुरक्षा की मुक्कमल सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
लहलादपुर. जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेन्दुआर गांव में नहर का अचानक बांध टूट जाने से उसी गांव के उतर टोला में पानी घुस गया. संयोग से बांध का निरीक्षण करने निकले ओवरसियर अनिल कुमार की नजर बांध से रिसते पानी पर पड़ी. वे उसके मरम्मत हेतु जुगत में लग गये.
इसकी सूचना अपने विभाग के लोगों को दे ही रहे थे कि देखते देखते बांध टूट गया और पानी के बहाव का रुख सेन्दुआर उतर टोला की ओर हो गया. सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार सिंह ने शीघ्र ही अपना जेसीबी भेजकर बांध का मरम्मत कराना आरंभ कर दिया गया. काफी मशक्कत के बाद पानी के बहाव पर नियंत्रण पाया जा सका.
चूकि बांध लगभग 25 फीट लंबा टूटा था. ग्रामीणों के अनुसार पानी के बहाव से लगभग बीस एकड़ खेत का फसल बरबाद तो हुआ ही, साथ ही दर्जनों घरों में पानी घुस जाने से घर मे रखे अनाज भी बरबाद हो गया. मौके पर मौजूद बीडीओ राजाराम पासवान, सीओ अजय कुमार, सीआई रूद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार आदि पदाधिकारियों ने घटना का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement