छपरा : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से जिले के दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंगों के नि:शुल्क वितरण के लिए 19 अगस्त से 24 अगस्त तक तीन चरणों में सात शिविरों का आयोजन किया जायेगा. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा रूडी के प्रयास व जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
शिविर में दिव्यांगो को प्रशिक्षण भी नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा. रूडी के प्रतिनिधि धनंजय तिवारी तथा इंजीनियर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 19 व 20 अगस्त को जिले के छपरा, मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल में शिविर लगाया जायेगा. 21 व 22 अगस्त को अमनौर, मशरक, व गड़खा तथा अंतिम चरण में 23 व 24 अगस्त को एकमा में शिविर आयोजित किया जायेगा.