छपरा (सारण) : जिला जदयू कार्यालय में जदयू-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष तपेश्वर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई, जिसमें नौ अगस्त को जुलूस मार्च नहीं निकालने का निर्णय लिया गया तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील की गयी. वहीं, आम लोगों से भी आपसी भाइचारे […]
छपरा (सारण) : जिला जदयू कार्यालय में जदयू-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष तपेश्वर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई, जिसमें नौ अगस्त को जुलूस मार्च नहीं निकालने का निर्णय लिया गया तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील की गयी.
वहीं, आम लोगों से भी आपसी भाइचारे का माहौल कायम करने में सहयोग करने का आह्वान किया गया. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्वान, जदयू प्रवक्ता सत्यप्रकाश यादव, सत्येंद्र सहनी, पशुपति पटेल, मनोज पटेल, जयप्रकाश यादव, भोला सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, राजेश रंजन, रानी गुप्ता, निरंजन कुमार, घनश्याम कुशवाहा, राकेश सिन्हा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, डॉ शंकर चौधरी आदि ने भाग लिया.
तीन गिरफ्तार, दस नामजद व दर्जनों अज्ञात पर प्राथमिकी
डीआइजी ने की कई मामलों की जांच
डीआइजी अजीत कुमार राय ने सोमवार को जिले के कई स्थानों पर जाकर तोड़फोड़ आगजनी की घटनाओं की जांच की. देर शाम गोढ़ना तथा धर्मासती पहुंच कर उन्होंने आगजनी व लाउड स्पीकर का तार नोंचने के मामले की जांच की. इसके पहले दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार, दाउदपुर बाजार, चेफुल, साधपुर एवं एकमा थाने के हंसराजपुर, बिंदालाल रामपुर, बनकट तथा कोहड़गढ़ में हुई वारदातों की भी जांच की. उन्होंने हिंसक वारदातों को अंजाम देने में संलिप्त आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा अज्ञात की पहचान कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्षा को दिया. इसके अलावा जिले में कैंप कर रहे आइजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन, एडीजीपी आलोक राज, जोनल आइजी सुनील कुमार ने भी सभी घटनाओं की समीक्षा की.