28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवल बोलबम का लगता रहा जयकारा

आस्था . तीसरी सोमवारी पर शिवभक्तों की भीड़ से गुलजार हुआ अंबिका भवानी मंदिर दिघवारा : सावन की तीसरी सोमवारी पर मां अंबिका की नगरी आमी में दिन भर शिवभक्तों की भीड़ लगी रही एवं अंबिका भवानी मंदिर का चप्पा-चप्पा भोलेनाथ के भक्तों से गुलजार रहा. हजारों लोगों ने मां अंबिका के दरबार में शीष […]

आस्था . तीसरी सोमवारी पर शिवभक्तों की भीड़ से गुलजार हुआ अंबिका भवानी मंदिर

दिघवारा : सावन की तीसरी सोमवारी पर मां अंबिका की नगरी आमी में दिन भर शिवभक्तों की भीड़ लगी रही एवं अंबिका भवानी मंदिर का चप्पा-चप्पा भोलेनाथ के भक्तों से गुलजार रहा. हजारों लोगों ने मां अंबिका के दरबार में शीष झुका कर तरक्की व खुशहाली की कामना की. अहले सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाने के बाद मंदिर पहुंचे व घंटों पंक्तिबद्ध होकर गर्भगृह में प्रवेश कर मां अंबिका के पिंडी रूप का दर्शन किया. बाद में मंदिर में अवस्थित भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के सामने जल, बेलपत्र आदि अर्पित कर विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की. दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. देर शाम तक मंदिर में व्रतधारी महिलाओं का भी जमावड़ा लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें