अफवाहों के बाद कुछ जगह पुलिस ने जबरन बंद करायी दुकानें
Advertisement
दूसरे दिन अमूमन रही शांति घरों से निकले लोग
अफवाहों के बाद कुछ जगह पुलिस ने जबरन बंद करायी दुकानें दवा की दुकानों को बंद कराने से परेशान हुए मरीज व परिजन छपरा (सदर) : छपरा शहर में शनिवार को मचे बवाल के बाद एक ओर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर दिन […]
दवा की दुकानों को बंद कराने से परेशान हुए मरीज व परिजन
छपरा (सदर) : छपरा शहर में शनिवार को मचे बवाल के बाद एक ओर शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर दिन रात पुलिस की तैनाती की है. वहीं प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी दूसरे दिन भी सुरक्षा के मद्देनजर अपनी वाहन से चौकसी बरतते देखे गये.
सुबह से ही रविवार होने के बावजूद बाजारों में निकलकर लोग जरूरी सामानों की खरीदारी करते दिखे. हालांकि 11 बजे तक शहर की छोटी-मोटी दुकानें ही खुली थी. दोपहर 11 बजे दाउदपुर में इस घटना को लेकर कुछ झड़प होने तथा उड़ते अफवाह के कारण दुकानदारों ने खुद दुकान बंद कर ली. कुछ जगहों पर पुलिस के जवानों ने जबरन दुकानें बंद कर दी. छपरा शहर का मुख्य चौक पर अन्य दिनों की भांति दवा, चाय, पान, किराना आदि की दुकानें चल रही थीं.
अचानक अफवाह के बाद सुरक्षा व्यवस्था में शामिल जवानों ने जबरन दुकानें बंद करा दी. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र से अपने इलाज के लिए दवा खरीदने के लिए आने वाले मरीजों या उनके परिजनों को भारी परेशानी हुई. पूरे दिन शहर में दाउदपुर, मकेर आदि स्थानों पर घटना को लेकर अफवाहों का बाजार गरम रहा. अधिकतर शहरवासी रविवार होने के कारण अपने घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे थे. जरूरी सामानों के लिए घरों से निकलने के बाद हर किसी की चेहरे पर शिकन झलक रही थी.
शहर के जोगिनियो कोठी, साढ़ा ढ़ाला, मौना चौक, गांधी चौक, सरकारी बाजार, करीमचक, साहेबगंज, नेहरू चौक, भगवान बाजर, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड नगर पालिका चौक, बस स्टैंड आदि में जाने वाले लोग भी सहमें दिखे. खासकर साहेबगंज, करीमचक, खनुआ नाला जिस क्षेत्र में इस घटना का ज्यादा प्रभाव रहा वहां कल तक एक दूसरे से खुली बातचीत करने वाले भी रविवार को सामने होने के बावजूद कतराते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement