27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन व व्हाट्स एप पर रोक, आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर हंगामा

जोनल आइजी, आयुक्त, डीआइजी समेत सभी अन्य अधिकारी करते रहे मशक्कत शांति समिति की बैठक में की गयी सद्भाव बनाये रखने की अपील छपरा (सारण) : आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से शुक्रवार को जिले के कई थाना क्षेत्र में जम कर हंगामा हुआ. शुक्रवार की सुबह सात बजे से शुरू हुए हंगामे को शांत करने […]

जोनल आइजी, आयुक्त, डीआइजी समेत सभी अन्य अधिकारी करते रहे मशक्कत
शांति समिति की बैठक में की गयी सद्भाव बनाये रखने की अपील
छपरा (सारण) : आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से शुक्रवार को जिले के कई थाना क्षेत्र में जम कर हंगामा हुआ. शुक्रवार की सुबह सात बजे से शुरू हुए हंगामे को शांत करने के में पुलिस व प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना के बाद डीएम दीपक आनंद ने व्हाट्स एप समेत अन्य सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है. हंगामा मकेर से शुरू हुआ और परसा, भेल्दी, सोनहो, अमनौर, गड़खा तक पहुंच गया.
जानकारी के अनुसार, मकेर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोले में एक युवक ने आपत्तिजनक वीडियो चार दिनों पहले पोस्ट किया था, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. कुछ युवकों ने मकेर थाने में इसकी शिकायत की. लेकिन, कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह लोग आक्रोशित हो गये़ इसके बाद परसा, मकेर, अमनौर, भेल्दी, गड़खा, कटसा, सोनहो आदि स्थानों पर सड़क जाम कर हंगामा किया गया़ इसके बाद पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी.
आरोपितों का होगा स्पीडी ट्रायल
मकेर की घटना में तीन अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. सात दिनों के अंदर आरोप पत्र दाखिल कर इस मुकदमे का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. उक्त बातें डीएम दीपक आनंद ने शांति समिति की बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के जुलूस एवं प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है.
अधिकारियों की मेहतन से शांत हुआ मामला
शुक्रवार की शाम डीएम ने जिला मुख्यालय में शांति समिति की बैठक की और शांति व सद्भाव बनाने रखने में सहयोग की अपील की. इस मौके पर पहुंचे अधिकारियों की मुस्तैदी से मामला शांत हुआ. प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीआइजी अजीत कुमार राय, डीएम दीपक आनंद तथा एसपी, एसडीओ सुनील कुमार आदि ने स्थिति को संभाला़ जोनल आइजी सुनील कुमार ने भी मकेर पहुंचे और मामले की जानकारी ली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें