दाउदपुर (मांझी) : समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में आठ लाख रूपये गबन के आरोप की बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बंगरा पंचायत पहुंच कर जांच पड़ताल की. जांच-पड़ताल के दौरान लाभुकों से बातचीत व पूछताछ की रिकॉडिंग भी कराई गयी. बीडीओ ने बताया कि करीब 90 लोगो से पूछताछ की गयी.
अधिकांश लाभुकों ने बताया कि उन्हें सात माह की पेंशन की राशि 28 सौ रुपये प्राप्त हो चुकी है. सिर्फ तीन लोगो ने बताया की उन्हें पांच माह की राशि दो हजार रुपये मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. वही पंचायत के मुखिया रहे मकेश्वर सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे. बताते चले कि विगत 22 जुलाई को मुखिया जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में बंगरा पंचायत से बड़ी संख्या में लाभुकों ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर धरना दिया था और आरोप लगाया था कि पंचायत सचिव द्वारा आवंटित पेंशन के आठ लाख रुपये का वितरण न कर गबन कर लिया गया था. बीडीओ जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था.