छपरा/मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के नारायणचक के पास डीजे बजाने को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई गोलीबारी में तीन युवक घायल हो गये, जबकि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. गोली लगने से घायल तीन युवकों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. […]
छपरा/मढ़ौरा : थाना क्षेत्र के नारायणचक के पास डीजे बजाने को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई गोलीबारी में तीन युवक घायल हो गये, जबकि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. गोली लगने से घायल तीन युवकों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद तीनों युवकों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इलाज के दौरान सदर अस्पताल में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला रोड को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. हालांकि आधा घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन के प्रयास से सड़क जाम हटा दिया गया. तीनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों में नारायणचक गांव के तारकेश्वर बैठा के पुत्र विक्की कुमार, भुनेश्वर बैठा के पुत्र मिथलेश कुमार, बाबा मांझी के पुत्र चंदन मांझी शामिल हैं.
घायलों के बयान पर 22 नामजद तथा 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें आरोप है कि मढ़ौरा के शिल्हौड़ी स्थित शिवमंदिर में जलाभिषेक करने जाते समय असामाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी की गयी तथा विरोध करने पर गोलीबारी भी की गयी. गोलीबारी के दौरान तीन लोग घायल हो गये. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और घायलों को Âबाकी पेज 15 पर
डीजे बजाने के विवाद में…
उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.