27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में घुस रहा गंदा पानी

परेशानी. इंदिरा नगर की सड़क नरक में तब्दील, जलजमाव बना स्थायी समस्या हाल भगवान बाजार थाना रोड का जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण भगवान बाजार थाना रोड पर जलजमाव की समस्या स्थायी बन चुकी है. नाला का गंदा पानी बारिश होने पर लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है. शहर […]

परेशानी. इंदिरा नगर की सड़क नरक में तब्दील, जलजमाव बना स्थायी समस्या

हाल भगवान बाजार थाना रोड का
जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण भगवान बाजार थाना रोड पर जलजमाव की समस्या स्थायी बन चुकी है. नाला का गंदा पानी बारिश होने पर लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है. शहर के कई अन्य इलाके भी जलजमाव तथा गंदगी से जूझ रहे हैं.
छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना रोड पर जलजमाव की समस्या स्थायी बन चुकी है. नाला का गंदा पानी सड़क पर लगातार बह रहा है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण यह स्थिति बनी हुई है. नाला का गंदा पानी बारिश होने पर लोगों के घरों में प्रवेश कर जा रहा है, जिससे स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. यह समस्या अकेले भगवान बाजार की नहीं है. शहर के कई अन्य इलाके भी जलजमाव तथा गंदगी से जूझ रहे हैं. बरसात के कारण इन इलाकों की सड़कें पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गयी हैं, जिस फिसलन के कारण साइकिल-मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. नागरिकों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. इसका उदाहरण शहर के सरकारी बाजार इंदिरा नगर पथ है, जो पूरी तरह नरक में तब्दील हो गया है. इस पथ से होकर जाने से रिक्शावाले भी कतरा रहे हैं.
संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका : शहर की सड़कों पर जलजमाव, कीचड़ तथा नारकीय स्थिति के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है. गंदगी के कारण मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है, जिससे कालाजार, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों के होने की आशंका से लोग काफी चिंतित हैं. इसको लेकर नागरिकों द्वारा कई बार नगर पर्षद प्रशासन से शिकायत की चुकी है, लेकिन स्थिति जस-की-तस बनी हुई है.
प्रमुख व्यावसायिक मंडी है सरकारी बाजार : इंदिरा नगर पथ से होकर सरकारी बाजार व शिवमहल जाने का रास्ता है. सरकारी बाजार तथा शिव महल मुख्य मंडी है. इस मंडी में गल्ला का थोक व्यवसाय होता है. जिले के ग्रामीण इलाकों के व्यवसायी खरीदारी करने यहां बड़ी संख्या में प्रतिदिन पहुंचते हैं. सड़क की नारकीय स्थिति के कारण इनको दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है. सरकारी बाजार व शिव महल जाने वाली अन्य सड़कों की हालत भी कमोबेश यही है.
महादलितों की बस्ती है इंदिरा नगर : इंदिरा नगर महादलितों की बस्ती है. नगर पर्षद में सफाई का कार्य करने वाले ही इंदिरा नगर में रहते हैं. इनके द्वारा ही शहर की सफाई का कार्य किया जाता है, लेकिन जिस बस्ती में वे रहते हैं, वही नरक में तब्दील है, जिससे दीप तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.
नहीं है जल निकासी का प्रबंध : सरकारी बाजार, इंदिरा नगर, शिव महल में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है. वर्षों पूर्व निर्मित नाले जाम पड़े हैं. सड़कों की हालत जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है. शहर के कई क्षेत्रों का कूड़ा-कचरा एकत्र कर इंदिरा नगर में ही फेंका जाता है. व्यावसायिक मंडी होने के कारण छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही हमेशा लगी रहती है. व्यवसायियों द्वारा दुकानों का कचरा निकाल कर सड़क पर ही फेंका जाता है. इस इलाके में नियमित सफाई नहीं की जाती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर के सभी क्षेत्रों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत सभी क्षेत्रों में सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा. पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष कई मुहल्लों में नाला-सड़क का निर्माण हुआ है, जिससे स्थिति में सुधार हुआ है.
शोभा देवी, मुख्य पार्षद, नगर पर्षद, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें