17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में छात्रा की मौत, पथराव

छपरा/गड़खा : चिरांद रोड स्थित चंडाल चौक के समीप बालू से लदे ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत घटना स्थल पर ही गयी. मृतका जानकी नगर गांव निवासी दिना राय की पुत्री रेखा कुमारी थी, जो रायपुरा 10+2 स्कूल की छात्रा थी. शनिवार को रेखा स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से […]

छपरा/गड़खा : चिरांद रोड स्थित चंडाल चौक के समीप बालू से लदे ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत घटना स्थल पर ही गयी. मृतका जानकी नगर गांव निवासी दिना राय की पुत्री रेखा कुमारी थी, जो रायपुरा 10+2 स्कूल की छात्रा थी. शनिवार को रेखा स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थी. चंडाल चौक के समीप जैसे ही छात्रा पहुंची गड़खा की ओर जा रहे बालू से लदे ट्रक ने कुचल डाला. चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चालक वैशाली जिले के फतेहपुर कटारो गांव का जगरनाथ राय है.
घटना की खबर सुन सैकड़ों लोग इकट्ठे होकर गड़खा-चिरांद मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रकट करने लगे. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जाम कर रहे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पुलिस के साथ हाथा पायी भी की. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचा कर वहां से भागे. पथराव में दो
पुलिसकर्मी घायल हो गये, जिसमें एएसआइ प्रमोद कुमार और होम गार्ड के जवान विनोद सिंह शामिल है. दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज गड़खा पीएचसी में किया गया. घटना स्थल पर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहा.
बना रहता है खतरा : गड़खा-चिरांद मुख्य मार्ग पर गड़खा से मीणापुर बाजार के समीप बड़े वाहनों के चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है. चालक की लापरवाही और जर्जर संकीर्ण सड़क लोगों के लिए काल बन रही है. कुछ लोगों का कहना था कि बालू से ओवर लोड ट्रक के चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं. इसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें