छपरा (कोर्ट) : मकेर थाना क्षेत्र के गिरफ्तार चार नक्सलियों के न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ाये जाने को लेकर मढ़ौरा के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी ने कोर्ट को आवेदन दिया. शनिवार को मकेर थाना कांड के अनुसंधानकर्ता ने एसडीपीओ मढ़ौरा के आवेदन को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या शेखर के कोर्ट में प्रस्तुत किया. आवेदन में आग्रह किया है कि मकेर के बाढ़ीचक दियारा से गिरफ्तार चार नक्सलियों एरिया कमांडर अनिल सहनी, अंबिका महतो, शंभु सिंह और दीपक राम की न्यायिक हिरासत की वैधानिक अवधि 90 दिनों से बढ़ा कर 180 दिन कर दी जाये.
अपर जिला अभियोजन पदाधिकारी द्वारा प्रचालित आवेदन में कहा गया है कि अभियुक्तों के विरुद्ध भादवि की धारा यूएपी के तहत अभियोजन स्वीकृति आदेश प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी सारण से अनुरोध किया गया है, जो नहीं मिला है. मामले में अनुसंधान भी जारी है. इस वजह से अवधि को बढ़ायी जाये, ताकि अभियोजन स्वीकृति आदेश प्राप्त कर मामले में आरोप पत्र समर्पित किया जा सके. न्यायिक पदाधिकारी ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है.
ज्ञात हो कि चारों नक्सली को मकेर पुलिस ने दो मई 2016 को को दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था तथा तीन मई को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजा था. इस मामले में चारों की वैधानिक हिरासत की अवधि समाप्त होने वाली है.