24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 करोड़ का लेन-देन प्रभावित

विरोध. विभिन्न मांगों को ले हड़ताल पर रहे बैंककर्मी कई बैंकों की एटीएम हुई खाली, रुपये के लिए कार्ड लेकर भटकते रहे लोग छपरा (सदर) : सरकार की बैंकिंग सुधार, बैंकों के निजीकरण, विलय एवं एकिकरण के विरुद्ध यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर शुक्रवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. इसके कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों […]

विरोध. विभिन्न मांगों को ले हड़ताल पर रहे बैंककर्मी

कई बैंकों की एटीएम हुई खाली, रुपये के लिए कार्ड लेकर भटकते रहे लोग
छपरा (सदर) : सरकार की बैंकिंग सुधार, बैंकों के निजीकरण, विलय एवं एकिकरण के विरुद्ध यूनाइटेड फोरम के
आह्वान पर शुक्रवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. इसके कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों तक की बैंक शाखाओं में ताले लटके रहे व ग्राहक बिना काम कराये वापस लौटने को मजबूर हुए. बैंकर्स यूनियन एआइबीइए, एआइबीओसी, एनसीबीई, एआइबीओए, बीइएफआई के सदस्यों एसएन पाठक, जयशंकर प्रसाद, मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बैंककर्मियों ने हड़ताल व कार्य बहिष्कार किया.
नकद व चेक समेत 25 करोड़ का लेन-देन प्रभावित : बैंकों की हड़ताल के कारण शुक्रवार को नकद व चेक के करीब 25 करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ. चेकों का जहां समाशोधन नहीं हुआ वहीं एटीएम में पैसे खत्म होने से ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी. भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ICICI बैंक, एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों ने भी अपने संघ के नेताओं के नेतृत्व में मांगों के समर्थन में प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार किया.
इनमें उमेश सिंह, अवध किशोर मिश्रा, कुमार शशिभूषण, अतुल बिहारी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, एके मिश्रा, गणेश चौधरी, अशोक कुमार सिन्हा, अमलेश कुमार तिवारी, दिनेश सिंह, राधेकृष्ण सिंह, गणेश सिंह, सुशील कुमार सिंह, मनोरंजन श्रीवास्तव, सोमेश्वर सहाय, नरेंद्र वर्मा, प्रेम कुमार, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, दिनेश पर्वत, अनुज कुमार, संजीत कुमार मिश्र, सोनालाल साह, प्रेम कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार, हरेराम ठाकुर आदि शामिल थे.
बाजारों में भी में हड़ताल का दिखा असर : जिले के लगभग 225 बैंकों की शाखाओं में शुक्रवार को काम नहीं होने के कारण शहर से लेकर प्रखंड तक के बाजारों में भी व्यवसायिक गतिविधि कमजोर रही. बैंकिंग लेन-देन नहीं हाेने के कारण व्यवसायी पूरे दिन परेशान रहे. पश्चिमोत्तर बिहार चेंबर ऑफ काॅमर्स के सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि समय-समय पर बैंककर्मियों की हड़ताल का खामियाजा ग्राहकों खासकर व्यवसायियों को भुगतना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें